अति प्राचीन संगमहेश्वर मंदिर में रील बनाने वालों से परेशान महंत ने दी कानूनी कार्रवाई की चेतावनी


हमीरपुर : नगर के मेरापुर स्थित अति प्राचीन संगमहेश्वर मंदिर में अब रील बनाना महंगा पड़ सकता है। मंदिर के महंत ने रील बनाने वालों से परेशान होकर मंदिर की गरिमा और शांति व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए सख्त चेतावनी जारी की है। इसमें स्पष्ट किया गया है कि मंदिर परिसर में फोटो खींचने और रील बनाने पर पूर्ण प्रतिबंध लगाया गया है। नियमों का उल्लंघन करने पर पुलिस से शिकायत और कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

इन दिनों हमीरपुर में रील बनाने का चलन तेजी से बढ़ा है। लोग आम स्थलों के साथ-साथ मंदिरों में भी जमकर रील बना रहे हैं। श्रावण मास के दौरान संगमहेश्वर मंदिर में रील बनाने वालों की संख्या में काफी वृद्धि हुई है। स्थिति इतनी बिगड़ गई कि कुछ लोग मंदिर परिसर में फिल्मी गानों पर ठुमके लगाने लगे। इसे देखते हुए मंदिर के महंत ने सख्त रुख अपनाते हुए ऐसे लोगों का प्रवेश वर्जित कर दिया है और पुलिस में देने की चेतावनी दी है।

मंदिर में लगवाए गए पोस्टर, नहीं माने तो होगी पुलिस में शिकायत

मंदिर प्रशासन ने रील निर्माण पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगाने के साथ-साथ परिसर में चेतावनी वाले पोस्टर भी चिपकवा दिए हैं। महंत का कहना है कि मंदिर एक धार्मिक और शांतिपूर्ण स्थान है, जहां लोग पूजा-पाठ और अनुष्ठानों के लिए आते हैं। यह कोई रील केंद्र नहीं है। यहां कई संत, बाबा संगमहेश्वर की भक्ति में लीन रहते हैं, और इस प्रकार की गतिविधियां उनकी साधना में विघ्न डालती हैं।

महंत ने स्पष्ट कहा कि बाबा के दर्शन और भक्ति करने वालों का मंदिर में स्वागत है, लेकिन मंदिर की पवित्रता और अखंडता को भंग करने वालों का प्रवेश सख्त वर्जित है।


ये भी पढ़ें:

श्रीनगर में ऑपरेशन महादेव: पहलगाम हमले के तीन दोषी आतंकी ढेर, सेना का सर्च ऑपरेशन जारी
https://bhaskardigital.com/operation-mahadev-in-srinagar-three-terrorists-guilty-of-pahalgam-attack-killed-armys-search-operation-continues/

दिल्ली : विरासत को नई पहचान, जनता के लिए खोला गया ऐतिहासिक रोशनआरा क्लब
https://bhaskardigital.com/delhi-new-identity-to-heritage-historic/

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

तारा – वीर ने सोशल मीडिया पर लुटाया प्यार थाईलैंड – कंबोडिया सीमा विवाद फिर भडका तेजस्वी के खिलाफ बोल रहे थे विजय सिन्हा, तभी दे दिया जवाब ‘मारो मुझे मारो… दम है तो मारो लाठी…’ पेट्रोल पंप पर महिला का हाई वोल्टेज ड्रामा, वीडियो वायरल