
हरदोई : सोमवार सुबह 9 बजे कानपुर के शुक्लागंज गंगाघाट से 700 कावड़ियों का एक भव्य जत्था चलकर भरावन के अतरौली चौराहे पर पहुंचा। यहां श्रद्धालुओं ने पुष्पवर्षा कर और मार्ग पर फूल बिछाकर कावड़ियों का स्वागत किया।
कश्यप मित्र मंडली के अध्यक्ष गोकुल कश्यप ने बताया कि यह 25वीं कावड़ यात्रा है। प्रतिवर्ष सावन में कानपुर के गंगाघाट से चलकर लालपुर खाले स्थित सिद्धनाथ बाबा मंदिर में गंगाजल से जलाभिषेक किया जाता है।
जब अतरौली चौराहे पर कावड़ियों का जत्था पहुंचा तो दिनेश सिंह चौहान, अतुल तोमर, आलोक तोमर, संतराम सहित कई अन्य लोगों ने मिलकर भव्य स्वागत किया।
यह कावड़ यात्रा कानपुर से होकर उन्नाव, मलिहाबाद, माल, भरावन होते हुए अतरौली के रास्ते लालपुर खाले स्थित सिद्धनाथ बाबा मंदिर तक पैदल यात्रा के रूप में पहुंची।
ये भी पढ़ें:
श्रीनगर में ऑपरेशन महादेव: पहलगाम हमले के तीन दोषी आतंकी ढेर, सेना का सर्च ऑपरेशन जारी
https://bhaskardigital.com/operation-mahadev-in-srinagar-three-terrorists-guilty-of-pahalgam-attack-killed-armys-search-operation-continues/
दिल्ली : विरासत को नई पहचान, जनता के लिए खोला गया ऐतिहासिक रोशनआरा क्लब
https://bhaskardigital.com/delhi-new-identity-to-heritage-historic/