
- ओलम्पिक एसोसिएशन की एजीएम में हुआ निर्णय
लखनऊ: उत्तर प्रदेश ओलम्पिक एसोसिएशन की एजीएम में पूर्व आईएएस अधिकारी रामबहादुर को एसोसिएट वाइस प्रेसीडेण्ट के लिए चयनित किया गया है।
एसोसिएशन के चेयरमैन व उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक,प्रेसीडेण्ट विराज सागर दास,एक्सीक्यूटिव प्रेसीडेण्ट नवनीत सहगल,सेक्रेट्री जनरल आनंदेश्वर पांडेय,कोषाध्यक्ष सैयद रफत की बैठक में यह निर्णय लिया गया। बैठक की जानकारी देते हुए पूर्व आईएएस रामबहादुर ने बताया कि गोंडा के जिलाधिकारी के रूप में व मेरे सार्वजनिक जीवन को देखते हुए मुझे यह जिम्मेदारी सौंपी गयी है।
गोंडा डीएम रहते हुए वहां पर खेल के लिए खाली पडी जमीन को अतिक्रमणकारियों से मुक्त करवाया और स्थानीय स्तर पर खेल के लिए काफी सुधार किये थे। खेलकूद की गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए मुझे गोंडा जनपद का प्रभारी भी बनाया गया है।
ये भी पढ़ें:
श्रीनगर में ऑपरेशन महादेव: पहलगाम हमले के तीन दोषी आतंकी ढेर, सेना का सर्च ऑपरेशन जारी
https://bhaskardigital.com/operation-mahadev-in-srinagar-three-terrorists-guilty-of-pahalgam-attack-killed-armys-search-operation-continues/
दिल्ली : विरासत को नई पहचान, जनता के लिए खोला गया ऐतिहासिक रोशनआरा क्लब
https://bhaskardigital.com/delhi-new-identity-to-heritage-historic/