दो मोटरसाइकिलों के आमने सामने टक्कर में एक की मृत्यु, तीन गंभीर रूप से घायल

बृजमनगंज, महाराजगंज : बृजमनगंज कस्बे के उसका मार्ग पर पेट्रोल पंप के आगे शेखपुर गांव के पास रविवार की रात पौने आठ बजे के करीब दो मोटरसाइकिलों के आमने सामने हुई टक्कर में नगर पंचायत निवासी एक युवक शैलेश मोदनवाल पेंटर की मौके पर ही दर्दनाक मृत्यु हो गई। वहीं तीन युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। जिनको प्राथमिक इलाज के बाद दो लोगों को जिला अस्पताल व एक को मेडिकल कालेज गोरखपुर के लिए रेफर कर दिया गया।


बृजमनगंज के उसका मार्ग पर बिजली घर के पास दो मोटरसाइकिलों में आमने सामने हुई टक्कर हो गई। इस हादसे में शैलेश मोदनवाल उम्र करीब 35 वर्ष पुत्र प्रदीप मोदनवाल की मौके पर ही दर्दनाक मृत्यु हो गई। वहीं उनका छोटा भाई राघवेंद्र उर्फ राजू मोदनवाल एवं दूसरे वाहन पर सवार तबारक अली व रमजान निवासी पृथ्वीपालगढ़ थाना बृजमनगंज समेत कुल तीन युवक घायल हो गए। जिन्हें इलाज के लिए नजदीक के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बृजमनगंज ले जाया गया। जहां पर हालत गंभीर देख चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद तबारक व रमजान को जिला अस्पताल सिद्धार्थनगर के लिए रेफर कर दिया। जबकि राघवेंद्र को मेडिकल कालेज गोरखपुर के लिए रेफर किया गया।इस मामले में थानाध्यक्ष सत्य प्रकाश सिंह ने बताया कि दो बाईकों के आपसी टक्कर में शैलेश मोदनवाल नामक युवक की मौत हो गई है। घायलों को इलाज हेतु अस्पताल भेज दिया गया है। अग्रिम विधिक कार्यवाही में पुलिस लगी हुई है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें