
नई दिल्ली : रविवार सुबह करीब 7 बजे न्यू उस्मानपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत स्थित भगत सिंह कॉलोनी की गली नंबर-3 में आग लगने की सूचना पुलिस को मिली। मौके पर पहुंचने पर पता चला कि एक इमारत के ग्राउंड फ्लोर पर भीषण आग लगी है।
दमकल विभाग की चार गाड़ियां तुरंत मौके पर भेजी गईं, जिन्होंने आग पर काबू पा लिया। वहीं, फॉरेंसिक टीम ने घटनास्थल का निरीक्षण कर सबूत जुटाए।
इस हादसे में 40 वर्षीय महिला मन्जू जैन पत्नी आदेश जैन को बचाकर जग प्रवेश चंद्र अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
पुलिस ने मामले में कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है और आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है।