चारबाग स्टेशन पर उमड़ी अभ्यर्थियों की भीड़, सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद

लखनऊ : लखनऊ चारबाग रेलवे स्टेशन पर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी, 10,000 से अधिक परीक्षार्थी रवाना यूपीपीएससी (UPPSC) की परीक्षा में शामिल होने के लिए लखनऊ चारबाग रेलवे स्टेशन पर परीक्षार्थियों की भारी भीड़ देखी गई। भीड़ को देखते हुए एनआर (उत्तर रेलवे) और आरपीएफ (रेलवे सुरक्षा बल) द्वारा विशेष सुरक्षा बंदोबस्त किए गए त्रिवेणी एक्सप्रेस के प्लेटफॉर्म संख्या 03 पर आगमन के समय अतिरिक्त सुरक्षा बल तैनात किया गया, ताकि यात्रियों की सुरक्षित आवाजाही सुनिश्चित की जा सके करीब 10,000 परीक्षार्थी चारबाग स्टेशन से विभिन्न गंतव्यों की ओर रवाना हुए। इस अवसर पर यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे द्वारा एक विशेष ट्रेन चलाई गई, जो बछरावा, रायबरेली और प्रतापगढ़ होते हुए संगम (प्रयागराज) तक गई इसके अलावा परीक्षार्थी नियमित ट्रेनों नीलांचल एक्सप्रेस, त्रिवेणी एक्सप्रेस, वरुणा एक्सप्रेस और गंगा-गोमती एक्सप्रेस के माध्यम से भी रवाना हुए रेलवे प्रशासन और सुरक्षा एजेंसियों की मुस्तैदी के चलते भीड़भाड़ के बावजूद स्टेशन पर कोई अव्यवस्था नहीं देखी गई

ये भी पढ़े – कुशीनगर में धर्म परिवर्तन गिरोह का भंडाफोड़, 8 आरोपी गिरफ्तार

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

तारा – वीर ने सोशल मीडिया पर लुटाया प्यार थाईलैंड – कंबोडिया सीमा विवाद फिर भडका तेजस्वी के खिलाफ बोल रहे थे विजय सिन्हा, तभी दे दिया जवाब ‘मारो मुझे मारो… दम है तो मारो लाठी…’ पेट्रोल पंप पर महिला का हाई वोल्टेज ड्रामा, वीडियो वायरल