झांसी में तेज रफ्तार ट्रक ने ली टोल सुपरवाइजर की जान, दो मजदूर घायल

झांसी। झांसी-कानपुर हाईवे पर रविवार को एक दर्दनाक हादसे में टोल कंपनी के सुपरवाइजर की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसा चिरगांव थाना क्षेत्र के देदर रेस्टोरेंट के पास उस समय हुआ जब कर्मचारी हाईवे पर पौधारोपण और सफाई का कार्य कर रहे थे।

जानकारी के अनुसार, सेमरी टोल पाथ इंडिया लिमिटेड कंपनी के कर्मचारी और मजदूर झांसी से कानपुर जाने वाले मार्ग पर डिवाइडर के पास पौधे लगाने और सफाई कार्य में लगे हुए थे। इसी दौरान सुपरवाइजर शेखर (पुत्र भगवत सिंह), निवासी ग्राम सेमरी ट्रैक्टर की ट्रॉली में जाकर बैठ गए।

कुछ ही देर बाद तेज रफ्तार ट्रक ने लापरवाहीपूर्वक ट्रॉली में जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि ट्रॉली में बैठे शेखर की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।

इस हादसे में काम कर रहे मजदूर राजेश और मीरा पत्नी चुम्मन लाल, निवासी ग्राम पहाड़ी बुजुर्ग, थाना चिरगांव, भी गंभीर रूप से घायल हो गए।

सूचना मिलते ही चिरगांव थाना प्रभारी शैलेंद्र सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए झांसी मेडिकल कॉलेज भेजा गया। साथ ही घायलों को उपचार हेतु तत्काल मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया।

फिलहाल पुलिस ने ट्रक को कब्जे में लेकर चालक की तलाश शुरू कर दी है। हादसे के बाद से क्षेत्र में शोक की लहर है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

तारा – वीर ने सोशल मीडिया पर लुटाया प्यार थाईलैंड – कंबोडिया सीमा विवाद फिर भडका तेजस्वी के खिलाफ बोल रहे थे विजय सिन्हा, तभी दे दिया जवाब ‘मारो मुझे मारो… दम है तो मारो लाठी…’ पेट्रोल पंप पर महिला का हाई वोल्टेज ड्रामा, वीडियो वायरल