
प्रधानाचार्य पर सीसीटीवी फुटेज डिलीट कर साक्ष्य मिटाने का आरोप
– मध्याह्न भोजन के समय मौका देख शौचालय में मासूम को बनाया हवस का शिकार
– आरोपित, छात्रा को किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी दे हुआ फरार
– घर पहुंची बच्ची को रोता और ब्लीडिंग होती देख मां ने पूछा तो डरते हुए बताई पूरी बात
– अज्ञात के खिलाफ पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा, घटना की पड़ताल में जुटी
हमीरपुर (राठ) । स्कूल में कक्षा चार की छात्रा को एक लड़के ने हवस का शिकार बना डाला। मध्याह्न भोजन के समय आरोपित ने मौका देख शौचालय में जाकर मासूम बच्ची के साथ जबरन दुष्कर्म किया और मौके से फरार हो गया। डरी, सहमी बच्ची रोते हुए जब घर पहुंची तो उसकी मां ब्लीडिंग देख घबरा गई और फुसलाकर पूछने पर जानकारी हुई। वहीं दूसरी ओर बच्ची के परिजनों का आरोप है कि स्कूल प्रशासन इस घटना से अंजान बना हुआ है। आरोपित को बचाने के प्रयास में लगा हुआ है। पुलिस ने मामले की संगीनता को देखते हुए अज्ञात के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर पड़ताल में जुट गई है।
थाना मुस्करा क्षेत्र निवासी पीड़ित के पिता ने पुलिस अधीक्षक हमीरपुर को प्रार्थना पत्र देते हुए बताया कि उनकी बेटी कस्बा के एक विद्यालय में कक्षा 4 की छात्रा है। बीते शुक्रवार 25 तारीख को स्कूल में मध्यान भोजन के समय उसकी बेटी को विद्यालय के शौचालय में ले जाकर किसी लड़के ने दुष्कर्म किया इतना ही नहीं मासूम को उस दरिंदे ने इस बात के लिए धमकाया कि इसकी जानकारी किसी को दी तो जान से मार दूंगा। स्कूल की छुट्टी होने के बाद डरी सहमी मासूम छात्रा जब घर पहुंची तो उसको ब्लीडिंग हो रही थी। इस पर उसने सारी घटना मां को बताई।
प्रधानाचार्य पर आरोपित को बचाने का आरोप :
छात्रा के पिता ने विद्यालय के प्रधानाचार्य व किसी सदस्य पर घटना में सहयोग करने का आरोप लगाते हुए कहा कि विद्यालय प्रधानाचार्य घटना के साक्ष्यों को छुपा रहा हैं। और परिसर के अंदर ऐसी किसी भी घटना के घटित होने से इंकार कर रहा है। इसके साथ ही प्रधानाचार्य पर आरोपित को बचाने के लिए सीसीटीवी फुटेज और अन्य साक्ष्य मिटाने का आरोप भी है। बताया कि जब वह विद्यालय के सीसीटीवी की जानकारी करने गए तो पता चला कि विद्यालय के सीसीटीवी के डीवीआर से डाटा को डिलीट कर दिया है, और उनको सीसीटीवी के खराब होने का हवाला देते हुए विद्यालय से भगा दिया।
डरी सहमी मासूम ने रोते रोते मां को बताई आरोपित की दरिंदगी :
छात्रा के साथ मध्यान्ह भोजन के दौरान किसी अज्ञात लड़के ने शौचालय में दुष्कर्म कर डाला और छात्रा को धमकी दी कि यदि किसी को बताया तो जान से मार दूंगा। डरी सहमी घर पहुंची छात्रा को हो रहे रक्तस्राव को देख मां घबरा गई। छात्रा से पूछा तो वो कुछ बताने को तैयार नहीं थी। मां ने जब फुसलाकर उसका हौसला बंधाते हुए पूछा तो उसने दरिंदगी की पूरी कहानी बयां की। जिसके बाद तत्काल परिजनों ने मामले की जानकारी पुलिस को दी। पीड़ित के परिजनों ने विद्यालय में किसी के द्वारा सहयोग कर उक्त घटना को अंजाम देने का आरोप लागाया है। फिलहाल पुलिस ने अज्ञात के विरुद्ध एफआईआर लिखकर पड़ताल में जुट गई है।
आरोपों को बताया जा रहा झूठा, पुलिस पड़ताल में जुटी :
विद्यालय के प्रधानाचार्य ने बताया कि छात्रा के पिता के सारे आरोप झूठे एवं निराधार हैं, और घटना भी फर्जी बनाई हुई है। बताया कि विद्यालय में लगभग 35 सीसीटीवी लगे हुए हैं, जो तीन डीवीआर से संचालित होते हैं। तीनों डीवीआर में से एक डीवीआर जो कैंपस के सीसीटीवी से जुड़ा है, पिछले काफी समय से निष्क्रिय है। बाकी कक्षाओं एवं कार्यालय आदि में लगे सभी कैमरे और दो डीवीआर संचालित हैं। शौचालय के आसपास महिला अध्यापक सहित पुरुष अध्यापकों की तैनाती रहती है, ताकि बच्चों के बीच कोई वाद विवाद न हो पाए। शुक्रवार 25 तारीख को भी अध्यापक शौचालय के आसपास मौजूद थे। विद्यालय प्रबंधक ने बताया कि 25 तारीख को वह स्वयं कार्यालय के ऊपर बालकनी पर बैठकर निगरानी कर रहे थे। कहा कि इस तरह का कोई मामला विद्यालय परिसर में नहीं हुआ है। घटना को लेकर पुलिस क्षेत्राधिकार राठ राजीव प्रताप सिंह ने बताया कि उक्त मामले में प्रत्येक बिंदु पर गंभीरता से जांच की जा रही है। थाना मुस्करा में अज्ञात लड़के के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज की गई है। साथ ही आवश्यक कार्रवाई की जा रही है। किसी भी स्थिति में आरोपित को जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाएगा।