मेरठ: सेल्समैन की हत्या करने वाले वांछित को पुलिस ने दबोचा, तमंचा और बाइक बरामद

मेरठ: सरधना थाना पुलिस ने दौलतपुर स्थित देशी शराब के ठेके पर हुई सेल्समैन की हत्या की घटना में वांछित अभियुक्त को 24 घंटे में गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने घटना में प्रयुक्त आलाकत्ल एक अदद तमन्चा 315 बोर मय खोखा कारतूस व मोटर साइकिल को बरामद किया है।

थाना प्रभारी प्रताप सिंह ने बताया कि 25 जुलाई को वादी संजय सोम पुत्र रामभूल सिंह निवासी ग्राम सलावा ने सुदेश उर्फ लाला पुत्र महेन्द्र सिंह निवासी ग्राम सलावा के विरुद्ध दौलतपुर स्थित ठेका देशी शराब पर आकर वादी के भाई कुलदीप सोम के साथ हुई कहासुनी को लेकर कुलदीप सोम की गोली मार कर हत्या कर देने का मुकदमा दर्ज कराया था।

थाना प्रभारी प्रताप सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम ने अभियुक्त सुदेश उर्फ लाल्ला को गिरफ्तार किया। पुलिस के अनुसार वह शराब पीने के लिए ठेके पर गया था जहां उसने कुलदीप सोम से शराब पीने के लिए गिलास न देने पर हुई कहासुनी के बाद घटना को अंजाम दिया था।

ये भी पढ़ें:

आबकारी आरक्षक परीक्षा में लड़िकयों का अपमान! दुपट्टा-काले कपड़े उतरवाए, टी-शर्ट लेने गई तो हो गई देरी और छूट गया एग्जाम
https://bhaskardigital.com/excise-constable-exam-they-asked-to-remove-their-dupatta-black-clothes/

Haridwar Stampede : बिजली का तार गिरने से मनसा देवी मंदिर की सीढ़ियों पर दोड़ रहा था करंट, एक-दूसरे पर गिरते गए श्रद्धालु, सीएम ने जताया दु:ख
https://bhaskardigital.com/haridwar-stampede-electric-wire-current-flowing-stairs-mansa-devi-temple/

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

तारा – वीर ने सोशल मीडिया पर लुटाया प्यार थाईलैंड – कंबोडिया सीमा विवाद फिर भडका तेजस्वी के खिलाफ बोल रहे थे विजय सिन्हा, तभी दे दिया जवाब ‘मारो मुझे मारो… दम है तो मारो लाठी…’ पेट्रोल पंप पर महिला का हाई वोल्टेज ड्रामा, वीडियो वायरल