
गाजियाबाद: थाना शालीमार गार्डन क्षेत्र के थानसिंह भाटी गेट के पास रविवार को करीब 45 वर्षीय एक व्यक्ति का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
शालीमार गार्डन थाना प्रभारी बृजेश कुमार ने बताया की रविवार को सूचना मिली की शालीमार गार्डन मेन भाटी गेट के पास एक व्यक्ति मृत्यु अवस्था में पड़ा हुआ है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पीएम को भेज दिया है।
म्रतक की पहचान का प्रयास किया जा रहा है। पंचनामा भरने तक मृतक की पहचान नहीं हो सकी है। स्थानीय लोगो से पूछताछ में पता चला की म्रतक की दिमागी हालत ठीक नही थी। अक्सर यही घूमता देखा गया हैं। पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही मृत्यु का सही कारण पता चल सकेगा।
ये भी पढ़ें:
आबकारी आरक्षक परीक्षा में लड़िकयों का अपमान! दुपट्टा-काले कपड़े उतरवाए, टी-शर्ट लेने गई तो हो गई देरी और छूट गया एग्जाम
https://bhaskardigital.com/excise-constable-exam-they-asked-to-remove-their-dupatta-black-clothes/
Haridwar Stampede : बिजली का तार गिरने से मनसा देवी मंदिर की सीढ़ियों पर दोड़ रहा था करंट, एक-दूसरे पर गिरते गए श्रद्धालु, सीएम ने जताया दु:ख
https://bhaskardigital.com/haridwar-stampede-electric-wire-current-flowing-stairs-mansa-devi-temple/