जालौन: उरई कोतवाली पुलिस की मानवीय पहल, गुम हुए सामान को बरामद कर लोगों को लौटाया

जालौन: उरई कोतवाली क्षेत्र में रविवार को अलग-अलग स्थानों पर लोगों के गुम हुए सामान के मामलों को पुलिस ने गम्भीरता से लिया। पुलिस ने मामले में तत्परता दिखाते हुए दोनो मामलों में गुम हुआ लाखों रुपये का सामान बरामद कर उनके स्वामियों को महज कुछ घंटों के भीतर ही लौटा दिया। सामान पाकर उनके मालिको के चेहरे खुशी से खिल उठे। जिन्होंने पुलिस की जमकर सराहना की।

मामला उरई कोतवाली क्षेत्र का है। जहां रविवार की सुबह मुहल्ला रामनगर निवासी नितेन्द्र कुमार ने उरई कोतवाली पहुंचकर पुलिस को बताया कि वह बडोदरा अपनी बहन को लेने गया था। जहां से दोनो भाई बहिन ट्रेन से उरई स्टेशन पहुंचे, इसके बाद वह ई रिक्शे से अपने घर रामनगर पहुंच गए। घर पहुंचने पर बहिन ने बताया कि उसका हैंड पर्स रिक्से में ही छूट गया। जिसमें मोबाइल व कैश रखा था। इसकी शिकायत नितेन्द्र ने पुलिस से की।

वहीं दूसरा मामला लेकर अजित राजपूत निवासी गणेशगंज बजरिया का है। जिन्होंने कोतवाली पहुंचकर पुलिस को बताया कि सुबह उनकी मां मंदिर जा रहीं थीं। इसी दौरान रास्ते मे इनका आईफोन कीमत करीब डेढ़ लाख रुपये गिर गया।

दोनो ही मामले डिप्टीगंज चौकी में तैनात एसआई विपिन यादव के पास पहुंचे। जिन्हें गंभीरता से लेते हुए उन्होंने तत्काल काम करना शुरू कर दिया। पहले मामले में उन्होंने ई-रिक्शा चालक को ट्रैक किया। जिसके बाद वह उसकी तलाश करते हुए मुहल्ला राजेन्द्र नगर निवासी रिक्शा चालक सोनू के घर पहुंचे। जहां रिक्शा चालक घर पर ही मिला। जिससे बैग बरामद किया गया तो उसमें सभी समाना सुरक्षित मिला। इसी प्रकार गुम हुए मोबाइल को लेकर उन्होंने मौके पर जाकर सीसीटीवी चैक किये। जहां एक बाइक सवार मोबाइल उठाते हुए दिखाई दिया।

जिसको ट्रैक करते हुए उन्होंने बाइक सवार से सम्पर्क किया। तो उसने मोबाइल मिलने की बात कबूल की और कोतवाली आकर मोबाइल लौटा दिया। बरामद हुए दोनो समान को पुलिस ने उनके परिजनों को बुलाकर उनके सुपुर्द कर दिया। पुलिस की इस कार्यप्रणाली की लोगों ने खूब सराहना की। वहीं जिन लोगों को यह सामान मिला था। उन्होंने भी ईमानदारी दिखाते हुए बिना छेडछाड के सामान लौटा दिया।

ये भी पढ़ें:

आबकारी आरक्षक परीक्षा में लड़िकयों का अपमान! दुपट्टा-काले कपड़े उतरवाए, टी-शर्ट लेने गई तो हो गई देरी और छूट गया एग्जाम
https://bhaskardigital.com/excise-constable-exam-they-asked-to-remove-their-dupatta-black-clothes/

Haridwar Stampede : बिजली का तार गिरने से मनसा देवी मंदिर की सीढ़ियों पर दोड़ रहा था करंट, एक-दूसरे पर गिरते गए श्रद्धालु, सीएम ने जताया दु:ख
https://bhaskardigital.com/haridwar-stampede-electric-wire-current-flowing-stairs-mansa-devi-temple/

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

तारा – वीर ने सोशल मीडिया पर लुटाया प्यार थाईलैंड – कंबोडिया सीमा विवाद फिर भडका तेजस्वी के खिलाफ बोल रहे थे विजय सिन्हा, तभी दे दिया जवाब ‘मारो मुझे मारो… दम है तो मारो लाठी…’ पेट्रोल पंप पर महिला का हाई वोल्टेज ड्रामा, वीडियो वायरल