जालौन : ट्रक चालक ने खाया ज़हरीला पदार्थ, इलाज के दौरान हुई मौत

जालौन : कोटरा थाना क्षेत्र के ग्राम नुनुसाई में शनिवार रात एक ट्रक चालक ने अज्ञात कारणों के चलते जहरीला पदार्थ खा लिया। हालत बिगड़ने पर परिजन उसे मेडिकल कॉलेज लेकर गए, जहां डॉक्टरों ने स्थिति गंभीर देखते हुए झांसी मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया, लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, ग्राम नुनुसाई निवासी गंगाप्रसाद का 25 वर्षीय पुत्र दिनेश कुमार ट्रक चालक था। शनिवार रात वह सूरत से माल लादकर घर लौटा था। उसी रात उसने अज्ञात कारणों से जहरीला पदार्थ खा लिया। परिजनों के अनुसार, दिनेश ने खुद बताया था कि उसने ज़हर खा लिया है। सूचना मिलते ही परिजन उसे लेकर मेडिकल कॉलेज उरई पहुंचे, जहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने उसे झांसी मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया।

झांसी ले जाते समय रास्ते में ही दिनेश की मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मामले की जांच की जा रही है। मृतक दिनेश की शादी ओरछा मंदिर में ममता के साथ हुई थी। उसकी एक दो वर्षीय बेटी है। युवक की मौत से परिवार में कोहराम मचा हुआ है।

इसे भी पढ़ें

प्रयागराज : मां ने छोड़े चार बच्चे, जेवर-नकदी लेकर प्रेमी संग हुई फरार
https://bhaskardigital.com/prayagraj-mother-left-her-four-children/

महराजगंज : 18 परीक्षा केंद्रों पर सकुशल सम्पन्न हुई आरओ-एआरओ परीक्षा
https://bhaskardigital.com/maharajganj-ro-aro-examination-was-conducted/

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

तारा – वीर ने सोशल मीडिया पर लुटाया प्यार थाईलैंड – कंबोडिया सीमा विवाद फिर भडका तेजस्वी के खिलाफ बोल रहे थे विजय सिन्हा, तभी दे दिया जवाब ‘मारो मुझे मारो… दम है तो मारो लाठी…’ पेट्रोल पंप पर महिला का हाई वोल्टेज ड्रामा, वीडियो वायरल