
कुशीनगर : एसपी संतोष कुमार मिश्रा के निर्देशन में सीओ कसया कुंदन सिंह, एसएचओ कसया अमित शर्मा एवं महिला थानाध्यक्ष सुमन सिंह की अगुवाई में पुलिस टीमों ने कसया के पर्ल होटल व उत्सव मैरेज लॉन में शुक्रवार की रात छापेमारी कर दस युवतियों एवं छह युवकों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। इस रैकेट के पर्दाफाश के बाद पुलिस एक्शन मोड में आ गई है। एसपी ने आगे बड़ी कार्रवाई का भरोसा दिलाया है।
पुलिस अधीक्षक कुशीनगर श्री संतोष कुमार मिश्रा ने शनिवार को पुलिस कार्यालय में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में बताया कि शुक्रवार की रात क्षेत्राधिकारी कसया कुंदन कुमार सिंह के नेतृत्व में थाना कसया व महिला थाना की संयुक्त टीम द्वारा थाना कसया क्षेत्र में अनैतिक देह व्यापार कराने वाले गैंग के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की गई।
इसमें कसया क्षेत्र के दो होटल पर्ल होटल व उत्सव मैरेज लॉन से अनैतिक कार्यों में संलिप्त 10 युवतियों और 6 युवकों सहित कुल 16 लोगों को गिरफ्तार किया गया। उन्होंने बताया कि अभियुक्तों के अनुसार होटल संचालक नवीन सिंह इन गतिविधियों के लिए सुविधाएं मुहैया कराता था और इसके बदले पैसे लेता था। होटल में एक कर्मचारी को पुलिस गतिविधियों की सूचना देने के लिए विशेष रूप से तैनात किया गया था। नवीन सिंह और सीपीएन राव फरार इस संगठित नेटवर्क का संचालन कर रहे थे, जिनकी शीघ्र गिरफ्तारी सुनिश्चित की जाएगी।
गिरफ्तार युवतियां विभिन्न शहरों से संबंधित हैं। गिरफ्तार अन्य आरोपितों में—
श्याम वर्मा 23, निवासी: राधे राधे मैरिज हाल के सामने, सहजनवा, गोरखपुर
अर्पित सिंह 18, निवासी: भैंसहा खास, कसया, कुशीनगर
मित सिंह 19, निवासी: बनियापार, मदनपुर, देवरिया
धीरज मद्धेशिया 22, निवासी: हाटा वार्ड नं. 21, हाटा, कुशीनगर
राजन कुमार यादव 28, निवासी: नरकटिया खुर्द, कसया, कुशीनगर
अनिल 19, निवासी: सबया, कसया, कुशीनगर
इनके पास से दो चार पहिया वाहन, 8 एंड्रॉइड मोबाइल फोन विभिन्न कंपनियों के, ₹10,700 नगद, भारी मात्रा में आपत्तिजनक वस्तुएं टैबलेट आदि, बीयर की बोतलें एवं सौंदर्य प्रसाधन सामग्री बरामद की गई हैं।
इस कार्रवाई को सफल बनाने में सीओ कसया कुंदन कुमार सिंह, एसएचओ कसया अमित शर्मा, महिला थानाध्यक्ष सुमन सिंह, एसआई विवेक पांडेय चौकी प्रभारी हाईवे, एसआई गौरव शुक्ला चौकी प्रभारी कुशीनगर, एवं एसआई रूपेंद्र पाल की अहम भूमिका रही।
इसे भी पढ़ें
प्रयागराज : मां ने छोड़े चार बच्चे, जेवर-नकदी लेकर प्रेमी संग हुई फरार
https://bhaskardigital.com/prayagraj-mother-left-her-four-children/
महराजगंज : 18 परीक्षा केंद्रों पर सकुशल सम्पन्न हुई आरओ-एआरओ परीक्षा
https://bhaskardigital.com/maharajganj-ro-aro-examination-was-conducted/