
उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले से दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। एक महिला ने आरोप लगाया है कि उसे नौकरी के बहाने बहला-फुसलाकर पहले धर्म परिवर्तन करवाया गया, फिर निकाह कर जबरन उसकी किडनी बेचने की कोशिश की गई। विरोध करने पर उसे जहर देकर जान से मारने की साजिश रची गई। पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए मुख्य आरोपी समेत पांच लोगों को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि अन्य की तलाश जारी है।
पीड़िता ने कोतवाली शहर में दी तहरीर में बताया कि करीब दस महीने पहले उसके पति ने उसे तिसोतरा निवासी मोहम्मद तारिक मंसूरी की कपड़े की दुकान पर काम के लिए भेजा था। काम के दौरान तारिक ने महिला को थोक खरीदारी के बहाने अन्य शहरों में साथ ले जाना शुरू कर दिया। देर रात लौटने की वजह से महिला के पति से रिश्तों में दरार आ गई। इसी बीच तारिक ने उसे मंडावर में एक कमरा दिला दिया।
महिला का आरोप है कि 23 फरवरी 2025 को नशीली वस्तु सुंघाकर उसे बेहोश किया गया और फिर जबरन बुरका पहनाकर नजीबाबाद ले जाकर निकाह कर लिया गया। इस दौरान तारिक की पत्नी नसरीन और अन्य लोग भी शामिल थे।
किडनी बेचने के लिए दिल्ली-ऋषिकेश तक ले जाया गया
निकाह के बाद महिला के साथ लगातार शारीरिक शोषण किया गया। फिर तारिक ने उसकी किडनी बेचने की योजना बनाई। 13 जुलाई को महिला को दिल्ली के एक अस्पताल ले जाया गया, जहां किडनी के लिए 50 लाख रुपये में सौदा तय हुआ, लेकिन आरोपी ने सौदा 90 लाख तक पहुंचा दिया जिससे बात नहीं बनी। इसके बाद आरोपी महिला को ऋषिकेश के एक अस्पताल ले गया। वहां महिला को जब असली मंशा का पता चला, तो उसने विरोध कर दिया और किसी तरह खुद को बचाकर वापस आ गई।
विरोध करने पर दी गई जहर देकर मारने की धमकी
महिला के अनुसार 21 जुलाई को आरोपियों ने उसके मुंह में जबरन जहरीला पदार्थ डालने की कोशिश की और पानी पिलाकर उसे जान से मारने की कोशिश की। लेकिन समय रहते उसे अस्पताल पहुंचा दिया गया जिससे उसकी जान बच गई।
रसूखदारों की भी मिलीभगत, सहकारी बैंक का पूर्व संचालक भी नामजद
एफआईआर में संदीप भट्ठे वाले को भी नामजद किया गया है, जो जिला सहकारी बैंक का पूर्व संचालक बताया जा रहा है। पीड़िता का आरोप है कि जब वह आरोपियों के खिलाफ आवाज उठा रही थी, तब संदीप ने मौके पर पहुंचकर कहा कि इसे ऐसे मत मारो, सीधे जहर दे दो।
गिरफ्तार किए गए आरोपी
- मोहम्मद तारिक मंसूरी (निवासी तिसोतरा)
- नसरीन (पत्नी तारिक मंसूरी)
- नदीम (निवासी मोहल्ला मिर्जापुर, किरतपुर)
- अमन उर्फ सुलेमान (निवासी मोहल्ला खेल मैदान, किरतपुर)
- अयान (निवासी मोहल्ला अंसारियान, किरतपुर)
फरार आरोपी
पुलिस अन्य पांच आरोपियों की तलाश में जुटी है जिनमें रेशमा, अदनान, महराज, संदीप और फहीम शामिल हैं।
दुकानों पर ताले और मोबाइल से निगरानी
तारिक मंसूरी की किरतपुर में पांच कपड़ों की दुकानें हैं, लेकिन घटना के खुलासे के बाद सभी दुकानें बंद रहीं। बताया गया कि तारिक महिला से बात करने के लिए अपने नौकर के मोबाइल का इस्तेमाल करता था।
ये भी पढ़ें:
आबकारी आरक्षक परीक्षा में लड़िकयों का अपमान! दुपट्टा-काले कपड़े उतरवाए, टी-शर्ट लेने गई तो हो गई देरी और छूट गया एग्जाम
https://bhaskardigital.com/excise-constable-exam-they-asked-to-remove-their-dupatta-black-clothes/
Haridwar Stampede : बिजली का तार गिरने से मनसा देवी मंदिर की सीढ़ियों पर दोड़ रहा था करंट, एक-दूसरे पर गिरते गए श्रद्धालु, सीएम ने जताया दु:ख
https://bhaskardigital.com/haridwar-stampede-electric-wire-current-flowing-stairs-mansa-devi-temple/