
प्रयागराज : वन संरक्षण व पर्यावरण संवर्धन को लेकर शंकरगढ़ रेंज में रविवार को दो महत्त्वपूर्ण कार्यक्रम आयोजित किए गए। पहले कार्यक्रम के तहत टंडन वन क्षेत्र में सहजन भंडारा का आयोजन किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने सहभागिता की। कार्यक्रम का उद्देश्य लोगों को पौधारोपण के प्रति जागरूक करना और औषधीय पौधों के महत्व को बताना था।
दूसरे कार्यक्रम के अंतर्गत बसहरा उपरहार वन ब्लॉक विशिष्ट वन में मित्र वन की स्थापना की गई। यह वन वर्ष 2025 के लिए निर्धारित 10.00 हेक्टेयर क्षेत्रफल में से 1.00 हेक्टेयर में विकसित किया गया है। इस अवसर पर वन विभाग की टीम द्वारा पीपल, बरगद व पाकड़ जैसे पर्यावरण-मित्र पौधों का रोपण किया गया। इन पौधों से भविष्य में पर्यावरणीय संतुलन, छाया और प्राकृतिक जैव विविधता को बढ़ावा मिलेगा।
कार्यक्रम में ग्राम प्रधान प्रतिनिधि राजेश तिवारी मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे, जबकि वन रेंजर अजय कुमार सहित विभाग के अन्य अधिकारी व कर्मचारी भी मौजूद थे। रेंजर अजय कुमार ने ग्रामीणों को पर्यावरण के प्रति जागरूक किया और अधिक से अधिक पौधारोपण के लिए प्रेरित किया।
इसे भी पढ़ें:
प्रयागराज : मां ने छोड़े चार बच्चे, जेवर-नकदी लेकर प्रेमी संग हुई फरार
https://bhaskardigital.com/prayagraj-mother-left-her-four-children/
महराजगंज : 18 परीक्षा केंद्रों पर सकुशल सम्पन्न हुई आरओ-एआरओ परीक्षा
https://bhaskardigital.com/maharajganj-ro-aro-examination-was-conducted/