
प्रयागराज : विकास खंड कोराव के सब स्टेशन देवघाट के अंतर्गत बड़ोखर फीडर के तहत दर्जनों से अधिक गांवों में विद्युत आपूर्ति नाम मात्र समय की मिल रही है, वह भी लो वोल्टेज पर। बल्ब जुगनू की तरह जल रहे हैं, पंखा इस तरह चल रहा है कि चलना और न चलना बराबर है। भीषण गर्मी और उमस में लोगों का जीवन बेहाल है। लोगों को ढंग से पानी तक नहीं मिल पा रहा है। रात में लोग अच्छे से सो भी नहीं पा रहे हैं।
बड़ोखर गांव के रहने वाले रोहित तिवारी, आशुतोष शुक्ल समेत अन्य लोग लखनऊ में ऊर्जा मंत्री के आवास पर मिलने पहुँचे, लेकिन ऊर्जा मंत्री से मुलाकात नहीं हो सकी। इसके बाद मुख्यमंत्री जनता दर्शन में पहुँचकर विद्युत विभाग में व्याप्त भ्रष्टाचार, लो वोल्टेज और पर्याप्त बिजली न मिलने आदि मामलों की शिकायती प्रार्थना पत्र देकर उचित जांच एवं कार्यवाही की माँग की गई।
इसके अलावा अधीक्षण अभियंता, विद्युत विभाग जमुनापार, एसडीएम कोराव को भी ज्ञापन दिया गया और ऊर्जा मंत्री के ट्विटर हैंडल पर भी पोस्ट पूर्व में किया गया, लेकिन समाधान नहीं हो सका।
इसे भी पढ़ें
प्रयागराज : मां ने छोड़े चार बच्चे, जेवर-नकदी लेकर प्रेमी संग हुई फरार
https://bhaskardigital.com/prayagraj-mother-left-her-four-children/
महराजगंज : 18 परीक्षा केंद्रों पर सकुशल सम्पन्न हुई आरओ-एआरओ परीक्षा
https://bhaskardigital.com/maharajganj-ro-aro-examination-was-conducted/