हरदोई: पत्नी के अवैध संबंधों के कारण पति ने दी जान! सुसाइड नोट में लिखा पुलिसकर्मी का नाम…

हरदोई जिले के टड़ियावा थाना क्षेत्र अंतर्गत हरिहरपुर गांव में एक युवक ने पत्नी के एक व्यक्ति से अवैध संबंध से आहत होकर आत्महत्या कर ली। मृतक की पहचान रंजीत कुमार यादव (पुत्र सुरेश सिंह) के रूप में हुई है, जिसने गांव की पुलिस चौकी के पास एक पेड़ से फांसी लगाकर जान दे दी। रंजीत ने सुसाइड नोट में अपनी पत्नी और हरिहरपुर चौकी पर तैनात आरक्षी शेष कुमार पर अवैध संबंधों का गंभीर आरोप लगाया है।

घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। सुसाइड नोट के आधार पर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

पहले भी दर्ज कराई थी शिकायत

परिजनों के अनुसार, रंजीत लंबे समय से अपनी पत्नी और आरक्षी शेष कुमार के बीच बन रहे संबंधों को लेकर मानसिक रूप से परेशान था। उसने अपनी पत्नी को आरक्षी के साथ आपत्तिजनक स्थिति में देख लिया था और इसकी शिकायत स्थानीय पुलिस चौकी में की थी, लेकिन आरोप है कि पुलिस ने रंजीत की बातों को गंभीरता से नहीं लिया और उसे डांटकर भगा दिया गया।

दीवार पर लिखी गई आपबीती

घटनास्थल की जांच के दौरान पुलिस को न केवल सुसाइड नोट मिला, बल्कि रंजीत ने अपने घर की दीवार पर भी पेंट से अपनी पीड़ा बयान की थी। इसमें उसने साफ लिखा कि उसकी पत्नी और आरक्षी शेष कुमार के बीच अवैध संबंध हैं और उसे न्याय नहीं मिल रहा है।

पत्नी ने भी कबूला रिश्ता

पुलिस की पूछताछ में मृतक की पत्नी ने आरक्षी शेष कुमार के साथ संबंध होने की बात स्वीकार की है। बताया गया कि लगभग चार महीने पहले जब रंजीत की भैंस चोरी हुई थी और उसकी शिकायत पुलिस में की गई, उसी दौरान उसकी पत्नी और आरक्षी के बीच नजदीकियां बढ़ीं, जो बाद में अवैध रिश्ते में बदल गईं।

रंजीत खेती और मजदूरी कर अपने परिवार का पालन-पोषण करता था। उसके पीछे दो मासूम बेटियां हैं। उसकी आत्महत्या से न केवल परिवार बल्कि पूरे गांव में शोक और आक्रोश का माहौल है।

अपर पुलिस अधीक्षक नृपेंद्र कुमार ने बताया कि घटना की जांच की जा रही है। सुसाइड नोट और अन्य साक्ष्यों के आधार पर आरक्षी शेष कुमार के खिलाफ जांच शुरू कर दी गई है। दोष सिद्ध होने पर नियमानुसार सख्त कार्रवाई की जाएगी।

ये भी पढ़ें:

आबकारी आरक्षक परीक्षा में लड़िकयों का अपमान! दुपट्टा-काले कपड़े उतरवाए, टी-शर्ट लेने गई तो हो गई देरी और छूट गया एग्जाम
https://bhaskardigital.com/excise-constable-exam-they-asked-to-remove-their-dupatta-black-clothes/

Haridwar Stampede : बिजली का तार गिरने से मनसा देवी मंदिर की सीढ़ियों पर दोड़ रहा था करंट, एक-दूसरे पर गिरते गए श्रद्धालु, सीएम ने जताया दु:ख
https://bhaskardigital.com/haridwar-stampede-electric-wire-current-flowing-stairs-mansa-devi-temple/

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

तारा – वीर ने सोशल मीडिया पर लुटाया प्यार थाईलैंड – कंबोडिया सीमा विवाद फिर भडका तेजस्वी के खिलाफ बोल रहे थे विजय सिन्हा, तभी दे दिया जवाब ‘मारो मुझे मारो… दम है तो मारो लाठी…’ पेट्रोल पंप पर महिला का हाई वोल्टेज ड्रामा, वीडियो वायरल