हमीरपुर : औचक निरीक्षण में गंदगी और लापरवाही उजागर, ब्लॉक प्रमुख ने जताई नाराजगी

हमीरपुर : शनिवार को ब्लॉक प्रमुख ने अतरैया के कम्पोजिट विद्यालय का खंड विकास अधिकारी के साथ मिलकर औचक निरीक्षण किया। विद्यालय में गंदगी पाए जाने पर उन्होंने जमकर फटकार लगाई। इससे पूर्व खंड शिक्षा अधिकारी ने भी विद्यालय का निरीक्षण किया था, जिसमें चार शिक्षक अनुपस्थित थे।

उन्होंने उपस्थिति रजिस्टर में प्रश्नवाचक चिन्ह लगाकर सील लिखी और दिनांक डाली, लेकिन हस्ताक्षर नहीं किए।
ब्लॉक प्रमुख ने रजिस्टर की वीडियो एवं फोटोग्राफी कराकर उसे सबूत के तौर पर सुरक्षित रखा है। कार्यवाही के लिए उच्चाधिकारियों को पत्राचार किया गया है।

शनिवार को ब्लॉक प्रमुख जयनारायण सिंह यादव ने खंड विकास अधिकारी विपिन कुमार, सहायक विकास अधिकारी पंचायत सुरेश कुमार, प्रधान प्रतिनिधि रंजीत सिंह यादव के साथ कम्पोजिट विद्यालय अतरैया का 11:00 बजे के बाद औचक निरीक्षण किया। विद्यालय प्रांगण में गंदगी का साम्राज्य पाए जाने पर उन्होंने कड़ी नाराजगी जताई और सफाई कर्मी को साफ-सफाई के उपकरण आदि लाने के लिए धनराशि दी। इसी तरह, एक अनुदेशक को गंदे मैले-कुचैले कपड़े पहने देखकर उन्होंने नए कपड़े खरीदने के लिए धनराशि प्रदान की।

ब्लॉक प्रमुख ने बताया कि पूर्व में खंड शिक्षा अधिकारी प्रभाकर सिंह तोमर ने निरीक्षण किया था। उन्होंने उपस्थिति रजिस्टर में चार शिक्षकों को अनुपस्थित दर्शाने के बजाय उनके नाम के सामने प्रश्नवाचक चिन्ह अंकित करके सील लगाई और दिनांक डाली, लेकिन हस्ताक्षर नहीं किए। उन्होंने बताया कि इस संबंध में कार्यवाही हेतु उच्चाधिकारियों को पत्राचार किया गया है।

इसे भी पढ़ें

प्रयागराज : मां ने छोड़े चार बच्चे, जेवर-नकदी लेकर प्रेमी संग हुई फरार
https://bhaskardigital.com/prayagraj-mother-left-her-four-children/

महराजगंज : 18 परीक्षा केंद्रों पर सकुशल सम्पन्न हुई आरओ-एआरओ परीक्षा
https://bhaskardigital.com/maharajganj-ro-aro-examination-was-conducted/

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

तारा – वीर ने सोशल मीडिया पर लुटाया प्यार थाईलैंड – कंबोडिया सीमा विवाद फिर भडका तेजस्वी के खिलाफ बोल रहे थे विजय सिन्हा, तभी दे दिया जवाब ‘मारो मुझे मारो… दम है तो मारो लाठी…’ पेट्रोल पंप पर महिला का हाई वोल्टेज ड्रामा, वीडियो वायरल