
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से एक दर्दनाक घटना सामने आई है। माल थाना क्षेत्र के बाजार गांव में रविवार सुबह मामूली कहासुनी के बाद पति ने अपनी पत्नी की ईंट से सिर कूचकर हत्या कर दी। मृतका की पहचान 25 वर्षीय सीमा के रूप में हुई है, जबकि आरोपी पति का नाम रवि रावत बताया जा रहा है, जो वारदात के बाद मौके से फरार हो गया।
मिली जानकारी के अनुसार, रवि रावत मजदूरी करता है और वह अपनी पत्नी व ससुराल वालों के साथ चंडीगढ़ में रह रहा था। कुछ दिन पहले ही वह पत्नी सीमा के साथ अपने गांव बाजार लौटा था। रविवार सुबह किसी घरेलू मुद्दे को लेकर दोनों के बीच विवाद हो गया। गुस्से में आकर रवि ने पास पड़ी ईंट उठाई और पत्नी के सिर पर एक के बाद एक कई वार कर दिए।
घायल सीमा खून से लथपथ होकर वहीं गिर पड़ी। घटना की आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और तुरंत पुलिस को सूचना दी। घायल महिला को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां से हालत गंभीर होने पर उसे ट्रामा सेंटर रेफर किया गया। इलाज के दौरान सीमा ने दम तोड़ दिया।
मामले की सूचना मिलते ही एसीपी मलिहाबाद विनीत सिंह, माल थाने के प्रभारी नवाब अहमद और फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंची। फोरेंसिक विशेषज्ञों ने घटनास्थल से जरूरी साक्ष्य एकत्र किए हैं। पुलिस का कहना है कि आरोपी की तलाश की जा रही है और जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है। पुलिस घरेलू कलह और मानसिक तनाव को हत्या का संभावित कारण मानकर जांच को आगे बढ़ा रही है।
ये भी पढ़ें:
आबकारी आरक्षक परीक्षा में लड़िकयों का अपमान! दुपट्टा-काले कपड़े उतरवाए, टी-शर्ट लेने गई तो हो गई देरी और छूट गया एग्जाम
https://bhaskardigital.com/excise-constable-exam-they-asked-to-remove-their-dupatta-black-clothes/
Haridwar Stampede : बिजली का तार गिरने से मनसा देवी मंदिर की सीढ़ियों पर दोड़ रहा था करंट, एक-दूसरे पर गिरते गए श्रद्धालु, सीएम ने जताया दु:ख
https://bhaskardigital.com/haridwar-stampede-electric-wire-current-flowing-stairs-mansa-devi-temple/