
- फीडर मैनेजर अमरजीत तत्काल प्रभाव से निलंबित, जांच कमेटी गठित
लखनऊ: ट्रांसफार्मर के अंदर गेंद चली जाने से 8 वर्षीय मासूम की मौत हो गयी। ट्रांसफार्मर के खुले होने से मासूम अपनी गेंद उठाने ट्रांसफार्मर के अंदर चला गया। नन्हीं सी जान को यह नहीं मालूम था कि यही बिजली के तार उसकी जान ले लेंगे। बालक ट्रांसफार्मर से चिपक गया और परिजनों के अस्पताल ले जाने के बाद उसकी अस्पताल में मौत हो गयी।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार शंकरपुरी कालोनी में कुछ बच्चे गेंद खेल रहे थे कि तभी गेंद ट्रांसफार्मर के अंदर चली गयी। गेंद उठाने के लिए एक बालक ट्रांसफार्मर में चला गया। उसके अंदर बिजली के तारों से वह चिपक गया और जोर-जोर से चिल्लाने लगा कि तभी लोग दौडकर बाहर आये और पावर हाउस पर सूचना दी गयी। शटडाउन के बाद बच्चे को बाहर निकाला गया। परिजन तुरंत ही उसे सिविल अस्पताल ले गये।
सिविल अस्पताल में इलाज के दौरान बालक की मौत हो गयी। हुसैनगंज अधिशासी अभियंता के अनुसार हुसैनगंज खंड के 33/11 केवी विधानसभा उपकेंद्र के नज़रबाग़ फीडर पर शंकरपूरी कॉलोनी में 400 केवीए परिवर्तक जिसके चारों और बैरिकेटिंग थी, एक गेंद अंदर चली गयी और एक 08 साल का बचा गेंद उठाने बैरिकेटिंग का गेट खोलकर अंदर चला गया। जहाँ उसको फ्यूज यूनिट से विद्युत् आघात लग गया जिसको सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया जिसकी इलाज के दौरान मृत्यु हो गयी। इस दुखद घटना की जांच के लिए कमेटी गठित कर दी गयी है। इसके साथ ही फीडर मैनेजर अमरजीत को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है।
ये भी पढ़ें:
आबकारी आरक्षक परीक्षा में लड़िकयों का अपमान! दुपट्टा-काले कपड़े उतरवाए, टी-शर्ट लेने गई तो हो गई देरी और छूट गया एग्जाम
https://bhaskardigital.com/excise-constable-exam-they-asked-to-remove-their-dupatta-black-clothes/
Haridwar Stampede : बिजली का तार गिरने से मनसा देवी मंदिर की सीढ़ियों पर दोड़ रहा था करंट, एक-दूसरे पर गिरते गए श्रद्धालु, सीएम ने जताया दु:ख
https://bhaskardigital.com/haridwar-stampede-electric-wire-current-flowing-stairs-mansa-devi-temple/