
उत्तराखंड। देहरादून में जलालुद्दीन गिरोह द्वारा एक युवती का धर्म परिवर्तन कराने का मामला प्रकाश में आया है। यह युवती, जो बीएससी की पढ़ाई पूरी कर चुकी है, को ऑनलाइन कुरान की शिक्षा पाकिस्तान से दी जा रही थी। लूडो गेम के जरिए युवती का संपर्क पाकिस्तान के मौलवियों से हो गया था। पुलिस ने इस मामले में शिकायत दर्ज कर छह आरोपियों के नाम उजागर किए हैं, जिनके लिंक दुबई से जुड़े हुए हैं।
जलालुद्दीन उर्फ छांगूर गिरोह का एक नया मामला सामने आया है, जिसमें उसने देहरादून में एक युवती का धर्मांतरण कराने का प्रयास किया। इस बार गिरोह ने बीएससी पास युवती को अपना टारगेट बनाया। युवती को पाकिस्तान से जूम एप के माध्यम से कुरान का प्रशिक्षण दिया जा रहा था।
गिरोह के संबंध दुबई से भी जुड़े हुए हैं, जहां युवती लूडो गेम के जरिए पाकिस्तान के कुछ मौलवियों से मिली थी। इस मामले में, युवती के पास से इस्लाम से संबंधित कुछ पुस्तकें भी बरामद हुई हैं। इस संदर्भ में प्रेमनगर थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है, जिसमें छह आरोपितों का नाम सामने आया है, जो धर्मांतरण की साजिश में शामिल हैं।
यह भी पढ़े : कुर्सी के लिए लड़ पड़े सपाई! राष्ट्रीय महासचिव के सामने मंच पर खूब हुई हाथापाई