मुरादाबाद : सावन पर्व पर भंडारे का आयोजन, शिवभक्तों ने ग्रहण किया प्रसाद

मुरादाबाद। सदर थाना कोतवाली क्षेत्र स्थित जीएमडी रोड पर स्थित गांधी आश्रम में सावन माह के पावन अवसर पर भंडारे का आयोजन किया गया। यह भंडारा हर वर्ष की भांति इस बार भी बड़ी श्रद्धा और धूमधाम के साथ संपन्न हुआ। आयोजन समिति की ओर से बताया गया कि भंडारे में आने वाले श्रद्धालुओं के लिए खास तौर पर हलवा, पूरी, आलू, चने और जल का प्रसाद तैयार किया गया।

शिवभक्तों और राहगीरों को पंक्तिबद्ध बैठाकर शांतिपूर्वक भोजन कराया गया। भक्तों ने भंडारे की व्यवस्था की सराहना करते हुए कहा कि उन्हें किसी प्रकार की कोई असुविधा नहीं हुई और हर व्यवस्था उत्तम रही। भंडारा समिति के सदस्य शोभित ने बताया कि यह परंपरा वर्षों से चली आ रही है और हर साल सावन के दौरान इस तरह का आयोजन किया जाता है।

उन्होंने कहा, “हमने इस बार भी पूरी श्रद्धा के साथ भंडारे का आयोजन किया है। बाबा भोलेनाथ का आशीर्वाद यदि इसी प्रकार बना रहा तो भविष्य में भी ऐसे आयोजन निरंतर होते रहेंगे। गांधी आश्रम परिसर में आयोजित इस भंडारे ने श्रद्धालुओं के मन में भक्ति की भावना और सेवा का संदेश भी गहराई से स्थापित किया। इस भंडारे में उपस्थित शोभित शिवा और आशीष जेपी इत्यादि श्रद्धालु भारी मात्रा में अन्य सेवादार भी मौजूद रहे।

यह भी पढ़े : हरिद्वार : मनसा देवी मंदिर में मची भगदड़, 6 लोगों की मौत, 25 से 30 श्रद्धालु घायल

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

तारा – वीर ने सोशल मीडिया पर लुटाया प्यार थाईलैंड – कंबोडिया सीमा विवाद फिर भडका तेजस्वी के खिलाफ बोल रहे थे विजय सिन्हा, तभी दे दिया जवाब ‘मारो मुझे मारो… दम है तो मारो लाठी…’ पेट्रोल पंप पर महिला का हाई वोल्टेज ड्रामा, वीडियो वायरल