
लखनऊ/बीकेटी। बिजली समस्या को लेकर नाराज ग्रामीणों ने शनिवार को बीकेटी के मामपुर बाना उपकेंद्र का घेराव कर हंगामा करते हुए बिजली विभाग के खिलाफ धरना प्रदर्शन किया। ग्रामीणों का आरोप है कि पिछले कई माह से वह बिजली अनियमित आपूर्ति से उनका दैनिक जीवन प्रभावित हो रहा है। करीब पांच हजार की आबादी इस समस्या से जूझ रही है। जिनका सुध लेने वाला कोई नहीं है।
पिछले दो तीन माह से लो वोल्टेज के साथ करीब बीस से पच्चीस बार हो रही बिजली कटौती से वह काफी परेशान हो चुके हैं, जिसकी शिकायत कई बार उप केंद्र पर अधिकारियों से की गई है जिसके बावजूद हालत जस के तस बने हुए हैं। जिम्मेदार अधिकारी ऐसी रूम में बैठ कर केवल फाइलें सजोने में व्यस्त रहते हैं।

बीकेटी एसडीओ व जेई पर फूटा गुस्सा
प्रदर्शन कर रहे ग्रामीणों ने कहा कि क्षेत्र के जिम्मेदार अधिकारी क्षेत्र की समस्याओं को हल करने की बजाय एक कमरे में बैठ कर फाइलें सजोने में व्यस्त रहते हैं, जिससे नाराज होकर ग्रामीणों ने सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए जम कर प्रदर्शन किया। बिजली विभाग के खिलाफ भी नारे बाज़ी की है। वहीं मामपुर बाना वार्ड निवासी सुनील भदौरिया ने कहा कि इस भीषण गर्मी में बिजली विभाग की लापरवाही की वजह से क्षेत्र के पढ़ने वाले बच्चों के साथ घर के बुजुर्गों का भी बुरा हाल है। बिजली की समस्या के चढ़ते छात्रों की पढ़ाई के साथ अन्य ग्रामीणों की दैनिक दिन चर्या पर भी काफी असर पड़ रहा है। अगर यह समस्या जल्द ही ठीक नहीं कराई गई तो जल्द ही एक बड़ा आंदोलन किया जाएगा।

बीकेटी के मामपुर बाना उप केंद्र पर हंगामे और सरकार व बिजली विभाग के खिलाफ नारे बाज़ी की सूचना पाकर मौके पर पहुंचे बीकेटी अधिशाषी अभियंता पंकज कुमार गुप्ता ने ग्रामीणों को शांत कराने का भरसक प्रयास किया लेकिन ग्रामीण अपनी समस्या का स्थाई समाधान कराए जाने की मांग पर अड़े रहे।
ग्रामीणों ने कहा कि वार्ड में कम क्षमता का ट्रांसफार्मर लगा है, और आबादी ज्यादा है ज्यादा लोड होने की वजह से वोल्टेज कम होने के साथ आए दिन ट्रांसफार्मर खराब हो जाता है। वही वार्ड में एक ट्रांस फॉर्मर और लग जाए तो कही तक लो वोल्टेज के साथ बिजली कटौती से राहत मिल सकती है। वही ग्रामीणों द्वारा किए जा रहे प्रदर्शन के करीब पौन घंटे बाद पहुंचे एसडीओ व जेई शत्रोहन ग्रामीणों को मनाने के लिए घंटों मान मनौव्वर करते रहे।

वहीं, अधिशाषी अभियंता के द्वारा ग्रामीणों की बिजली की समस्या को जल्द ही दूर कराने के आश्वाशन के बाद ही ग्रामीणों ने धरना प्रदर्शन बंद कर उन्हें ज्ञापन सौंपते हुए जल्द ही स्थाई समाधान कराए जाने की मांग की है।
यह भी पढ़े : दिल्ली-मुंबई में भारी बारिश की आशंका, यूपी में आज से 30 जुलाई तक इन जिलों में बरसेंगे बादल