देहरादून: कोचिंग संस्थानों के लिए एसएसपी ने जारी किए सख्त निर्देश, छात्रों की सुरक्षा पर जोर

देहरादून: वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) देहरादून ने प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कराने वाले कोचिंग संस्थानों के संचालकों के साथ बैठक कर छात्रों की सुरक्षा और सुविधा को लेकर सख्त निर्देश जारी किए। यह बैठक 26 जुलाई 2025 को पुलिस कार्यालय में आयोजित की गई।

बैठक में एसएसपी ने कहा कि कोचिंग सेंटरों को छात्रों के प्रति संवेदनशील रहना होगा और किसी भी तरह के शारीरिक या मानसिक शोषण की घटनाओं को रोकने के लिए ठोस कदम उठाने होंगे। उन्होंने स्पष्ट किया कि संस्थानों में सीसीटीवी कैमरों की अनिवार्य स्थापना की जाए ताकि हर गतिविधि पर निगरानी रखी जा सके।

एसएसपी के मुख्य निर्देश:

  1. कोचिंग सेंटर के प्रशिक्षकों को संवेदनशील बनाने के लिए विशेष सेंसिटाइजेशन किया जाए।
  2. सभी जगह सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएं और उनकी फुटेज नियमित रूप से जांची जाए।
  3. छात्रों की प्रत्येक गतिविधि की जानकारी अभिभावकों को नियमित रूप से दी जाए।
  4. अभिभावकों की किसी भी शिकायत पर तत्काल संज्ञान लेकर त्वरित कार्रवाई की जाए।
  5. संस्थानों में प्रशिक्षित और व्यवहार कुशल स्टाफ नियुक्त किया जाए ताकि छात्रों के लिए एक सकारात्मक और सुरक्षित वातावरण सुनिश्चित हो सके।

एसएसपी ने कोचिंग सेंटर संचालकों को चेतावनी दी कि यदि किसी भी तरह की लापरवाही पाई गई, तो सख्त कार्रवाई की जाएगी।

ये भी पढ़ें:

विश्व नेताओं में मोदी का डंका, अप्रूवल रेटिंग में सबको पीछे छोड़ा….जानिए अन्य नेताओं की रैंकिंग
https://bhaskardigital.com/modis-dominance-among-world-leaders-left-everyone-behind-in-approval-rating-know-the-ranking-of-other-leaders/

नौकरी और जिम्मेदारी दोनों साथ, सरकारी कर्मचारी ले सकेंगे माता-पिता की देखभाल के लिए छुट्टी
https://bhaskardigital.com/government-employees-can-take-leave-to-take-care-of-their-parents-with-both-job-and-responsibility/

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

तारा – वीर ने सोशल मीडिया पर लुटाया प्यार थाईलैंड – कंबोडिया सीमा विवाद फिर भडका तेजस्वी के खिलाफ बोल रहे थे विजय सिन्हा, तभी दे दिया जवाब ‘मारो मुझे मारो… दम है तो मारो लाठी…’ पेट्रोल पंप पर महिला का हाई वोल्टेज ड्रामा, वीडियो वायरल