
Lakhimpur: गोला गोकर्णनाथ के मुख्य डाकघर सहित उपडाकघरों में बीते कुछ दिनों से तकनीकी खराबी के चलते रजिस्ट्री और स्पीड पोस्ट जैसी महत्वपूर्ण सेवाएं बंद हैं। इससे आम जनता को भारी असुविधा का सामना करना पड़ रहा है।
डाकघर पहुंचने वाले लोगों को निराश लौटना पड़ा क्योंकि विंडो पर एक सूचना चस्पा थी जिसमें तकनीकी गड़बड़ी के चलते सेवाएं बंद होने की बात कही गई थी। ग्राहकों ने इस बात पर नाराजगी जताई कि न तो डाककर्मी और न ही डाकपाल यह बता पा रहे हैं कि सेवाएं कब तक बहाल होंगी। स्थानीय निवासियों ने उच्च अधिकारियों से मांग की है कि जल्द से जल्द इस समस्या का समाधान कर सेवाएं पुनः शुरू की जाएं।
डाक अधीक्षक मुकेश यादव ने बताया कि तकनीकी खराबी की सूचना उच्च अधिकारियों को दे दी गई है और शीघ्र समाधान का प्रयास किया जा रहा है।
ये भी पढ़ें:
विश्व नेताओं में मोदी का डंका, अप्रूवल रेटिंग में सबको पीछे छोड़ा….जानिए अन्य नेताओं की रैंकिंग
https://bhaskardigital.com/modis-dominance-among-world-leaders-left-everyone-behind-in-approval-rating-know-the-ranking-of-other-leaders/
नौकरी और जिम्मेदारी दोनों साथ, सरकारी कर्मचारी ले सकेंगे माता-पिता की देखभाल के लिए छुट्टी
https://bhaskardigital.com/government-employees-can-take-leave-to-take-care-of-their-parents-with-both-job-and-responsibility/
महिलाओं पर कमेंट कर बुरे फंसे अनिरुद्धाचार्य, बोले- ’25 साल की लड़की चार जगह मुंह मार चुकी होती हैं..’