
जालौन के कुठौंद ब्लॉक में खंड विकास अधिकारी ने करीब आधा दर्जन ग्राम पंचायतों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने मनरेगा से कराए गए पक्के विकास कार्यों की बारीकी से पड़ताल की। इस दौरान बीडीओ ने ग्राम पंचायतों की साफ-सफाई, शौचालय निर्माण, गौशालाओं में गौवंशो के रखरखाव और अन्य विकास कार्यों का जायजा लिया।
कुठौंद ब्लॉक के बीडीओ अरुण कुमार सिंह ने ब्लॉक की ग्राम पंचायत कुठौंद,मदारीपुर, हदरुख, बसतेपुर, आलमपुर, सलेमपुर ग्राम पंचायत का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने ग्राम पंचायतों के सचिवों और प्रधानों के साथ बैठक की और विकास कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए। बीडीओ ने कहा कि सभी ग्राम पंचायतों में साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखा जाए और शौचालय निर्माण कार्यों को समयबद्ध तरीके से पूरा किया जाए।
बीडीओ ने ग्राम प्रधानों और सचिवों को निर्देश दिए कि वे ग्राम पंचायतों में विकास कार्यों के लिए आवंटित धन का सही तरीके से उपयोग करें और पारदर्शिता बनाए रखें। उन्होंने कहा कि ग्राम पंचायतों में जो भी विकास कार्य चल रहे हैं, उनकी नियमित समीक्षा की जाएगी और जो भी कमियां पाई जाएंगी, उनके लिए संबंधित अधिकारियों को जिम्मेदार ठहराया जाएगा।
निरीक्षण के दौरान बीडीओ ने ग्राम पंचायतों में मनरेगा के तहत चल रहे कार्यों का भी जायजा लिया और मजदूरों से बातचीत की। उन्होंने मजदूरों को आश्वासन दिया कि उनकी समस्याओं का समाधान किया जाएगा और उन्हें समय पर भुगतान किया जाएगा।
बीडीओ के इस निरीक्षण से कुठौंद ब्लॉक की ग्राम पंचायतों में विकास कार्यों में तेजी आने की उम्मीद है। ग्राम प्रधानों और सचिवों को दिए गए निर्देशों से यह सुनिश्चित होगा कि विकास कार्यों में पारदर्शिता और गुणवत्ता बनाए रखी जाए। इस निरीक्षण से इन ग्रामीण क्षेत्रों के विकास को और बल मिलेगा और ग्रामीणों को।बेहतर सुविधाएं मिल सकेंगी। इस दौरान जेई महेंद्र कुमार, टीए ऋषि कुमार, सुभम वाजपेई सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
ये भी पढ़ें:
विश्व नेताओं में मोदी का डंका, अप्रूवल रेटिंग में सबको पीछे छोड़ा….जानिए अन्य नेताओं की रैंकिंग
https://bhaskardigital.com/modis-dominance-among-world-leaders-left-everyone-behind-in-approval-rating-know-the-ranking-of-other-leaders/
नौकरी और जिम्मेदारी दोनों साथ, सरकारी कर्मचारी ले सकेंगे माता-पिता की देखभाल के लिए छुट्टी
https://bhaskardigital.com/government-employees-can-take-leave-to-take-care-of-their-parents-with-both-job-and-responsibility/