
महाराजगंज: उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के आवाहन पर कारगिल विजय दिवस श्रद्धा और शौर्य भाव से नौतनवा में मनाया गया ,जहां कारगिल विजय दिवस के उपलक्ष में जिला कांग्रेस कमेटी महाराजगंज के अध्यक्ष विजय सिंह एडवोकेट के अध्यक्षता में एक सभा का आयोजन किया गया जिसमें वक्ताओं ने कारगिल युद्ध में पाकिस्तान के ऊपर भारत की विजय की गाथा आम लोगों तक बताई गई और कारगिल युद्ध में नौतनवा के दो नौजवानों के शहीद होने पर गर्व महसूस किया गया तत्पश्चात बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं ने छपवा स्थित शहीद पूरन बहादुर थापा के चित्र पर माला अर्पण कर उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि अर्पित की गई।
इसके बाद नौतनवा नगर पालिका के पहाड़ी मोहल्ले में स्थित दूसरे शहीद स्वर्गीय प्रदीप कुमार थापा के चित्र पर पुष्प गुच्छ अर्पित कर प्रदीप कुमार थापा अमर रहे, अमर रहे नारे के साथ उन्हें भी सच्ची श्रद्धांजलि अर्पित की गई, सभी कार्यक्रमों में बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने भाग लिया और उल्लास पूर्वक कारगिल विजय दिवस को मनाया।
सभी कार्यक्रमों में मुख्य रूप से जिला अध्यक्ष विजय सिंह एडवोकेट पूर्व ब्लाक प्रमुख अबरार इराकी पूर्व विधानसभा प्रत्याशी सदा मोहन उपाध्याय, जिला उपाध्यक्ष राजन शुक्ला जिला महासचिव/विधानसभा सह प्रभारी कुंज बिहारी निषाद, जिला सचिव श्याम करण पासवान, इसरार राजन कुमार प्रजापति एडवोकेट, नौतनवा नगर अध्यक्ष अनिरुद्ध यादव लक्ष्मीपुर ब्लाक अध्यक्ष हरिराम मौर्य अल्पसंख्यक विभाग के जिला अध्यक्ष निहाल इराकी सुरेश यादव दिलीप कुमार पूर्व प्रधान रामवृक्ष एवं कमरुल हुडा महेंद्र यादव जमील अहमद सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने भाग लिया।
ये भी पढ़ें:
विश्व नेताओं में मोदी का डंका, अप्रूवल रेटिंग में सबको पीछे छोड़ा….जानिए अन्य नेताओं की रैंकिंग
https://bhaskardigital.com/modis-dominance-among-world-leaders-left-everyone-behind-in-approval-rating-know-the-ranking-of-other-leaders/
नौकरी और जिम्मेदारी दोनों साथ, सरकारी कर्मचारी ले सकेंगे माता-पिता की देखभाल के लिए छुट्टी
https://bhaskardigital.com/government-employees-can-take-leave-to-take-care-of-their-parents-with-both-job-and-responsibility/
महिलाओं पर कमेंट कर बुरे फंसे अनिरुद्धाचार्य, बोले- ’25 साल की लड़की चार जगह मुंह मार चुकी होती हैं..’