
दिल्ली: दोहरे हत्याकांड में पैरोल जम्पर को दिल्ली पुलिस की अपराध शाखा ने गिरफ्तार किया। दिल्ली पुलिस की अपराध शाखा, चाणक्यपुरी की अंतर-राज्यीय शाखा की एक टीम ने 25 जुलाई, 2025 को एक पैरोल जम्पर को सफलतापूर्वक गिरफ्तार कर लिया।
आरोपी दोहरे हत्याकांड और हत्या के प्रयास के एक जघन्य मामले में पैरोल पर रिहा होने के बाद कई वर्षों से फरार चल रहा था। यह कार्रवाई एसीपी रमेश चंद्र लांबा की कड़ी निगरानी और इंस्पेक्टर सतेंद्र पूनिया के कुशल नेतृत्व में की गई।
व्यक्ति अपनी ही दो बेटियों की जहर देकर हत्या करने का दोषी और तीसरी बेटी के हत्या के प्रयास का आरोपी है। दोषी हमीदुल्लाह को 20 साल के कठोर कारावास की सजा सुनाई गई थी। दोषी अपनी सजा से बच रहा था और चार साल फरार रहने के बाद पकड़ा गया।
ये भी पढ़ें:
विश्व नेताओं में मोदी का डंका, अप्रूवल रेटिंग में सबको पीछे छोड़ा….जानिए अन्य नेताओं की रैंकिंग
https://bhaskardigital.com/modis-dominance-among-world-leaders-left-everyone-behind-in-approval-rating-know-the-ranking-of-other-leaders/
नौकरी और जिम्मेदारी दोनों साथ, सरकारी कर्मचारी ले सकेंगे माता-पिता की देखभाल के लिए छुट्टी
https://bhaskardigital.com/government-employees-can-take-leave-to-take-care-of-their-parents-with-both-job-and-responsibility/