चकराता में ततैयों का हमला, दो युवक गंभीर रूप से घायल

चकराता। शनिवार सुबह रिश्तेदार के घर जा रहे दो ग्रामीण युवकों पर ततैया(अड़गाव) के झुंड ने अचानक हमला कर दिया। हमले में दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए, उन्हें प्राथमिक उपचार के लिए चकराता के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। जिसके बाद उन्हें हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, मेहरावना गांव निवासी गोपाल दास पुत्र केसर दास व मनोज पुत्र फेटू दास बाइक से अपने किसी रिश्तेदार के यहां जा रहे थे। जब वे पुरोडी क्षेत्र के पास पहुंचे, तभी अचानक ततैया (अड़गाव) के झुंड ने उन पर हमला कर दिया। ततैया के डंक से पीड़ित दोनों युवकों ने आसपास के गांवों में फोन कर मदद मांगी।

स्थानीय ग्रामीण मौके पर पहुंचे और दोनों को किसी तरह बचाकर चकराता अस्पताल ले गए। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चकराता में तैनात चिकित्सक डॉ. प्रीतम सिंह ने बताया कि दोनों युवकों को प्राथमिक उपचार दे दिया गया है, लेकिन यह कहना कठिन है कि वे कितनी जहरीली थीं। परीक्षण के बाद ही इसकी पुष्टि हो सकेगी।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

तारा – वीर ने सोशल मीडिया पर लुटाया प्यार थाईलैंड – कंबोडिया सीमा विवाद फिर भडका तेजस्वी के खिलाफ बोल रहे थे विजय सिन्हा, तभी दे दिया जवाब ‘मारो मुझे मारो… दम है तो मारो लाठी…’ पेट्रोल पंप पर महिला का हाई वोल्टेज ड्रामा, वीडियो वायरल