
- शहरवासियों ने की तारीफ, बोले: “ऐसे अधिकारी और जवानों पर है हमें गर्व”
लखीमपुर: सावन का पावन महीना जहां भक्तों के लिए आस्था और श्रद्धा से ओतप्रोत होता है, वहीं गोला गोकर्ण छोटी काशी मे प्रशासन के लिए यह एक बड़ी चुनौती का समय होता है। शहर में चल रहे सावन मेले में कांवड़ियों और श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को नियंत्रित करने के लिए भारी पुलिस बल मुस्तैद है। इसी कड़ी में ट्रैफिक पुलिस के एक अधिकारी सहित उनके जवान 24 घंटे अपनी ड्यूटी निभा रहे हैं और अपने कर्तव्य के प्रति समर्पण की मिसाल पेश कर रहे हैं।
ट्रैफिक पुलिस अधिकारी सचिन गंगवार ने बताया कि पुलिस अधीक्षक संकल्प शर्मा, अपर पुलिस अधीक्षक प्रकाश कुमार खीरी क्षेत्राधिकारी गोला प्रभारी निरीक्षक गोला के उचित मार्ग निर्देशन में
अपने जवानों हेड कांस्टेबल राजन तिवारी, हरीश कुमार और सुनील कुमार आदि के साथ मिलकर ना केवल अपने तैनाती स्थल पर मुस्तैद रहते हैं, बल्कि बाइक से शहर के विभिन्न मुख्य मार्गों का लगातार निरीक्षण भी कर रहे हैं। इनका उद्देश्य स्पष्ट है — किसी भी श्रद्धालु या कांवड़िये को परेशानी न हो और ना ही किसी चौराहे या मार्ग पर जाम की स्थिति बने, विशेषकर सदर चौराहे जैसे संवेदनशील स्थानों पर।उन्होंने बताया कि “भगवान भोलेनाथ की सेवा का सौभाग्य मिला”
ट्रैफिक पुलिस अधिकारी सचिन गंगवार ने कहा, “आराम करने के तो कई मौके मिलते हैं, लेकिन सावन में भक्तों की सेवा करने का अवसर साल में सिर्फ एक बार मिलता है। यह मेरा सौभाग्य है कि मुझे इस पुण्य कार्य में भागीदारी का अवसर मिला है।”
उन्होंने आगे कहा कि सावन मेला सिर्फ धार्मिक उत्सव नहीं, बल्कि प्रशासन के लिए एक सेवा का मंच भी है। भीड़ प्रबंधन, सुगम यातायात, सुरक्षा व्यवस्था और भक्तों की सुविधा सुनिश्चित करना उनका प्रथम दायित्व है, और वे अपने सहयोगी जवानों के साथ उसे पूरी निष्ठा से निभा रहे हैं।
शहरवासियों ने की सराहना
शहर के व्यापारी वर्ग, आमजन और मेला क्षेत्र के श्रद्धालुओं ने ट्रैफिक पुलिस की कार्यशैली की खुलकर सराहना की है। लोगों का कहना है कि लगातार निगरानी और समय पर हस्तक्षेप से इस बार अब तक किसी प्रकार की बड़ी असुविधा या जाम की स्थिति सामने नहीं आई है।
24 घंटे ड्यूटी, फिर भी मुस्कान कायम
दिलचस्प बात यह है कि सचिन गंगवार और उनकी टीम के चेहरे पर थकान की जगह मुस्कान देखने को मिलती है। चाहे धूप हो या बारिश, दिन हो या रात – ये अधिकारी और जवान लगातार ड्यूटी पर डटे हुए हैं।
मेले की सफलता में अहम योगदान
पुलिस और प्रशासन के सहयोग से सावन मेले का आयोजन शांतिपूर्ण और व्यवस्थित तरीके से हो रहा है। ट्रैफिक पुलिस की सक्रियता न केवल अनुशासन का प्रतीक बनी हुई है, बल्कि यह उन हजारों श्रद्धालुओं की आस्था को भी सुरक्षित बनाए हुए है जो दूर-दूर से भोलेनाथ के दर्शन और जलाभिषेक के लिए यहां आ रहे हैं।
ये भी पढ़ें:
विश्व नेताओं में मोदी का डंका, अप्रूवल रेटिंग में सबको पीछे छोड़ा….जानिए अन्य नेताओं की रैंकिंग
https://bhaskardigital.com/modis-dominance-among-world-leaders-left-everyone-behind-in-approval-rating-know-the-ranking-of-other-leaders/
नौकरी और जिम्मेदारी दोनों साथ, सरकारी कर्मचारी ले सकेंगे माता-पिता की देखभाल के लिए छुट्टी
https://bhaskardigital.com/government-employees-can-take-leave-to-take-care-of-their-parents-with-both-job-and-responsibility/