
- बदली महराजगंज की यातायात व्यवस्था, रूट देखकर ही निकलें- नहीं तो होगी परेशानी
- समीक्षा अधिकारी और सहायक समीक्षा अधिकारी परीक्षा को लेकर यातायात पुलिस ने ट्रैफिक व्यवस्था में किया बदलाव
- रविवार के सुबह 7 बजे से दोपहर 2 बजे तक नगर क्षेत्र में भारी वाहनों का प्रवेश पूर्णतः रहेगा प्रतिबंधित
महराजगंज: रविवार को आयोजित समीक्षा अधिकारी और सहायक समीक्षा अधिकारी परीक्षा के मद्देनजर ट्रैफिक पुलिस ने शहर की यातायात व्यवस्था में बदलाव किया है। यह व्यवस्था रविवार सुबह से परीक्षा समाप्ति तक प्रभावी रूप से लागू रहेगी उक्त आशय की जानकारी पुलिस अधीक्षक कार्यालय से जारी एक विज्ञप्ति में कहा गया है।
ऐसे में अगर आप रविवार को बाहर निकलने की सोच रहे हैं तो रूट देखकर ही जाएं। महराजगंज यातायात पुलिस ने रुट डायवर्जन को लेकर बदलाव किया है।यातायात पुलिस ने सुरक्षा और यातायात व्यवस्था को सुचारू बनाए रखने के लिए विशेष इंतजाम किए गए हैं। प्रशासन ने भारी वाहनों के आवागमन पर अस्थायी रोक लगाने का निर्णय लिया है,जिससे परीक्षा के दौरान किसी भी प्रकार की असुविधा न हो।
रविवार के दिन सुबह आयोजित समीक्षा अधिकारी और सहायक समीक्षा अधिकारी प्रारम्भिक परीक्षा रविवार को जनपद के कुल 18 परीक्षा केन्द्रो पर समय 09:30 बजे से 12:30 बजे तक होना सुनिश्चित है। परीक्षा को ध्यान में रखते हुए महराजगंज शहर में परीक्षार्थियों की काफी भीड़-भाड़ होने की सम्भावना है,परीक्षा को सकुशल जाम रहित सम्पन्न कराने के लिए रविवार को जनहित में भारी/कमर्शियल वाहनो का प्रवेश समय 7 बजे से 2 बजे तक पूर्णतः प्रतिबन्धित किया जाना जनहित में अतिआवश्यक है।यह निर्णय नगर में परीक्षा कार्यक्रमों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए लिया गया है।
ये भी पढ़ें:
विश्व नेताओं में मोदी का डंका, अप्रूवल रेटिंग में सबको पीछे छोड़ा….जानिए अन्य नेताओं की रैंकिंग
https://bhaskardigital.com/modis-dominance-among-world-leaders-left-everyone-behind-in-approval-rating-know-the-ranking-of-other-leaders/
नौकरी और जिम्मेदारी दोनों साथ, सरकारी कर्मचारी ले सकेंगे माता-पिता की देखभाल के लिए छुट्टी
https://bhaskardigital.com/government-employees-can-take-leave-to-take-care-of-their-parents-with-both-job-and-responsibility/