
विकासनगर : सहसपुर पुलिस ने पंचायत चुनाव से पहले अवैध शराब की तस्करी की एक बड़ी कोशिश को नाकाम कर दिया है। पुलिस ने एक सेंट्रो कार से अंग्रेजी शराब की 72 बोतलें (6 पेटियां) बरामद करते हुए एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया है। कार में सीट के नीचे गुप्त केबिन बनाकर शराब को छुपाया गया था।
कैसे हुआ खुलासा?
कोतवाली सहसपुर प्रभारी निरीक्षक शंकर सिंह बिष्ट ने बताया कि पंचायत चुनाव के मद्देनज़र अवैध शराब की तस्करी की आशंका को देखते हुए एसएसपी देहरादून अजय सिंह के निर्देश पर सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। इसी अभियान के दौरान शनिवार को माजरी क्षेत्र से एक संदिग्ध सेंट्रो कार (UA 07 0164) तेजी से निकली, जिसे उपनिरीक्षक प्रमोद काला व टीम ने पीछा कर रोका।
शेखोवाला सभावाला के पास शिमला बायपास रोड पर यह कार एक लोडर वाहन (HR 38 AJ 8796) से टकरा गई। हादसे के बाद कार चालक मौके से फरार हो गया, जबकि कार में बैठा एक व्यक्ति पकड़ा गया। कार से शराब की गंध आ रही थी, परंतु पहली नजर में कार खाली दिखाई दी।
गुप्त केबिन में छिपाई गई थी शराब
संदेह होने पर कार की गहन तलाशी ली गई। पुलिस को कार की पिछली सीट के नीचे एक गुप्त केबिन मिला, जिसमें हरियाणा मार्का रॉयल स्टैग ब्रांड की 72 बोतलें छुपाकर रखी गई थीं। पुलिस ने मौके से आरोपी को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ धारा 60/72 एक्साइज एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है।
अभियुक्त की पहचान और कार्रवाई
गिरफ्तार आरोपी की पहचान टिंकू शर्मा पुत्र बलदेव, निवासी जटान गोमती मोहल्ला, थाना सिटी जगाधरी, जिला यमुनानगर (हरियाणा) के रूप में हुई है। जबकि वाहन चालक मनु मौके से फरार हो गया, जिसकी तलाश की जा रही है।
चेकिंग अभियान में उपनिरीक्षक प्रमोद काला, हेड कांस्टेबल शांति स्वरूप, कांस्टेबल संदीप कुमार आदि पुलिसकर्मी शामिल रहे। पुलिस का यह अभियान पंचायत चुनाव तक लगातार जारी रहेगा ताकि चुनाव शांतिपूर्ण और निष्पक्ष तरीके से संपन्न हो सके।