
Saiyaara : मोहित सूरी की फिल्म सैयारा का फीवर बॉक्स ऑफिस पर ऐसा छाया हुआ कि लोगों के दिल और दिमाग से उतर ही नहीं रहा। 18 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज हुई यह फिल्म न सिर्फ करोड़ों की कमाई कर रही है बल्कि युथ को दिवाना बना रही है।
युवाओं को क्यो लुभा रही फिल्म?
सोशल मीडिया पर सैयारा के टाइटल सॉन्ग पर हजारों रील बन चुकी हैं। लोग फिल्म को देखने के बाद पागल-से हो रहे हैं। कोई थिएटर में बैठकर रो रहा है तो किसी को हार्टअटैक आ जा रहा है। जब से फिल्म रिलीज हुई है, थिएटर में सैयारा से जुड़े कई मामले सामने आ चुके हैं। आमल कुछ ऐसा है कि जहां भी देखो सैयारा ही सैयारा छाई हुई है।
फिल्म सैयारा का दूसरा सप्ताह चल रहा है और फिल्म जादू कम नहीं हो रहा बल्कि बढ़ता ही जा रहा है। क्या आप जानते हैं कि आखिर क्यों दो नए चेहरे को लेकर बनी फिल्म सैयारा सुपरहिट बनती जा रही है। इस फिल्म में चंकी पाण्डे के भतीजे अहान पाण्डे ने कृष कूपर का किरदार निभाया है। कृष की भूमिका में अहान का लुक आजकल के प्रेमी युवा की तरह दर्शाया गया है। कृष सिंगर बनने के सपने देखता है और अनीत पड्डा (वाणी) उसके सपने को पूरा करने में मदद करती है। फिर दोनों को एक-दूसरे से प्यार हो जाता है।
फिल्म में आगे दिखाया गया है कि सपनों के पीछे भागने वाला कृष कपूर अपने करियर को दांव पर लगाकर अपने प्यार की जिंदगी बचाने में जुट जाता है। वाणी को मेमोरी लॉस की बीमारी होती है, जिससे वाणी से ज्यादा कृष लड़़ते दिखाई देता है। वाणी को उसके दर्द से निकालने के लिए कृष काफी दर्द भी सहता है और फिर भी उसका साथ नहीं छोड़ता है। फिल्म के इसी क्लाइमेक्स ने युवाओं का दिल जीत लिया। फिल्म के डारयेक्टर ने कहानी को दर्शाने में इस बात का पूरा ध्यान दिया कि एक-एक क्लिप युवा दर्शकों के सीधे दिल पर लगे।
फिल्म के ‘सैयारा’ गाने का बढ़ रहा क्रेज
फिल्म सैयारा के हिट होने की खास वजह ये है कि इसकी कहानी युवाओं को केंद्रित कर लिखी गई। आजकल युथ में प्यार और पार्टनर को लेकर रिश्ते काफी खराब होेते जा रहे हैं। लोग छोटी-छोटी बात पर झगड़ा कर ब्रेकअप कर लेते हैं और रिश्ता तोड़कर आगे बढ़ जाते हैं। ऐसे में इस फिल्म ने युवाओं को एक खास मैसेज भी दिया है कि परिस्थिति चाहे जैसी हो हर हाल में पार्टनर का साथ देना चाहिए।
इसके अलावा फिल्म सैयारा का म्यूजिक भी लोगों को दिल को छू रहा है। खास कर सैयारा का मेन ट्रैक सॉन्ग सभी के सिर चढ़कर बोल रहा है। फिल्म का टाइटल ट्रैक सैयारा को फहीम अब्दुल्ला ने गाया है। इस गाने का फीमेल वर्जन ट्रैक को श्रेया घोषाल ने आवाज दी है। दोनों ने ही गाने में जादू कर दिया है। इस गाने के बोल इरशाद कामिल ने लिखे हैं।
कमाई में फिल्म ने तोड़े सारे रिकॉर्ड
फिल्म ‘सैयारा’ ने कमाई में बड़ी फिल्मों के रिकॉर्ड भी तोड़ दिए हैं। फिल्म ने पहले दिन 21.5 करोड़ रुपये की कमाई की थी। देखते ही देखते इसने पहले हफ्ते के भीतर 172.75 करोड़ रुपये का शानदार आंकड़ा पार कर लिया। फिल्म ‘सैयारा’ ने जबरदस्त शुरुआत करते हुए पहले दिन 21.5 करोड़ रुपये की कमाई की थी। देखते ही देखते इसने पहले हफ्ते के भीतर 172.75 करोड़ रुपये का शानदार आंकड़ा पार कर लिया। अब बॉक्स ऑफिस ट्रैकर सैकनिल्क के अनुसार, रिलीज के आठवें दिन यानी दूसरे शुक्रवार को फिल्म ने 18 करोड़ रुपये का कारोबार किया है। इस आंकड़े के साथ ‘सैयारा’ की कुल कमाई अब 191.21 करोड़ रुपये हो चुकी है।
यह भी पढ़े : रिलीज होते ही बड़े बजट की फिल्मों पर भारी पड़ी अहान पाण्डे की ‘सैंयारा’