दिल्ली में कर्नाटक की जंग! आपस में भिड़े सीएम और डिप्टी सीएम, अंजनेय बोले- ‘मुझे जूतों से मारा…’

Karnataka News : कर्नाटक के मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री के बीच की लड़ाई अब दिल्ली पहुँच गई है। कर्नाटक भवन में दोनों नेताओं के SDO आपस में भिड़ गए। डिप्टी सीएम के SDO एच. अंजनेय ने सीएम के SDO सी मोहन कुमार पर चिल्लाने और मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है। अंजनेय ने शिकायत दर्ज कराई और मोहन कुमार के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।

कर्नाटक के मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री के बीच चल रही तकरार की आंच अब देश की राजधानी तक पहुंच गई है। इसकी गूंज नई दिल्ली में स्थित कर्नाटक भवन में भी सुनाई देने लगी है, जहां दोनों नेताओं के सहयोगी आपस में भिड़ गए। मामला इतना बढ़ा कि शिकायत दर्ज करवाने की नौबत आ गई।

यह लड़ाई सीएम और डिप्टी सीएम के स्पेशल ड्यूटी ऑफिसर (SDO) के बीच देखने को मिली। सीएम के SDO सी मोहन कुमार और डिप्टी सीएम के SDO एच. अंजनेय कर्नाटक भवन में एक-दूसरे से भिड़ गए।

मामला तब और बढ़ गया जब मोहन कुमरा अंजनेय पर चिल्लाने लगे और उन्हें मारने तक की धमकी दे डाली। इस दौरान कर्नाटक सरकार के कई कर्मचारी भी मौके पर मौजूद थे। अंजनेय ने अपने पत्र में दावा किया है कि इस पूरी घटना के जिम्मेदार मौहन कुमा हैँ।

यह भी पढ़े : Rajasthan : सीएम दफ्तर और जयपुर एअरपोर्ट को बम से उड़ाने की मिली धमकी, ईमेल ने उड़ाई प्रशासन की नींद

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

तारा – वीर ने सोशल मीडिया पर लुटाया प्यार थाईलैंड – कंबोडिया सीमा विवाद फिर भडका तेजस्वी के खिलाफ बोल रहे थे विजय सिन्हा, तभी दे दिया जवाब ‘मारो मुझे मारो… दम है तो मारो लाठी…’ पेट्रोल पंप पर महिला का हाई वोल्टेज ड्रामा, वीडियो वायरल