अंतर्राष्ट्रीय ड्रग्स सिंडिकेट का भंडाफोड़: पांच नाइजीरियन गिरफ्तार, 100 करोड़ कीमत की ड्रग्स बरामद

दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच को बड़ी सफलता मिली है। दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने 100 करोड रुपए की ड्रग्स को पकड़ते हुए 5 नाइजीरियन को गिरफ्तार किया है।

दिल्ली पुलिस के क्राइम ब्रांच ने एडिशनल कमिश्नर मंगेश कश्यप के नेतृत्व में डीसीपी हर्ष इंदौरा के दिशा निर्देश पर, समस्त टीम के साथ काम करते हुए दक्षिणी दिल्ली के छत्तरपुर से 5 अफ्रीकी नाइजीरियन को पकड़ कर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर एक ड्रग्स सिंडिकेट का भंडाफोड़ किया है।

एक कोरियर कंपनी के द्वारा सूचना मिलने पर दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने तफ्तीश करते हुए रेड की जिसमें अफ्रीकन नेशनल से कड़ी पूछताछ करने पर पता चला की कोरियर कंपनी के द्वारा दो किलो कोकेन का व MDMA बाहर विदेश में भेजा जा रहा था।

2700 ग्राम की कोकेन व एक किलोग्राम से ज़्यादा की मात्रा मे MDMA बरामद किया गया है। जिसकी मार्केट वैल्यू 100 करोड़ के लगभग बताई जा रही है। डीसीपी क्राइम ब्रांच हर्ष इंदौरा ने दैनिक भास्कर संवाददाता अफशा खान से बात करते हुए बताया, पकड़े गए पांचो नाइजीरियन दक्षिणी दिल्ली के छतरपुर में रह रहे थे व बड़े पैमाने पर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ड्रग्स स्मगलिंग का काम कर रहे थे।

ये भी पढ़ें:

विश्व नेताओं में मोदी का डंका, अप्रूवल रेटिंग में सबको पीछे छोड़ा….जानिए अन्य नेताओं की रैंकिंग
https://bhaskardigital.com/modis-dominance-among-world-leaders-left-everyone-behind-in-approval-rating-know-the-ranking-of-other-leaders/

नौकरी और जिम्मेदारी दोनों साथ, सरकारी कर्मचारी ले सकेंगे माता-पिता की देखभाल के लिए छुट्टी
https://bhaskardigital.com/government-employees-can-take-leave-to-take-care-of-their-parents-with-both-job-and-responsibility/

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

तारा – वीर ने सोशल मीडिया पर लुटाया प्यार थाईलैंड – कंबोडिया सीमा विवाद फिर भडका तेजस्वी के खिलाफ बोल रहे थे विजय सिन्हा, तभी दे दिया जवाब ‘मारो मुझे मारो… दम है तो मारो लाठी…’ पेट्रोल पंप पर महिला का हाई वोल्टेज ड्रामा, वीडियो वायरल