
- आपातकालीन सेवाओं सहित आम जनमानस के लिए मार्ग पर चलना हुआ दुश्वार
प्रयागराज: बारा विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत स्थित पूरे लोटाढ गांव को जोड़ने वाला संपर्क मार्ग वर्तमान में पूरी तरह से जर्जर हो चुका है। कौंधियारा मुख्य मार्ग से शुरू होकर पूरे लोटाढ तक जाने वाली इस सड़क की हालत इतनी खराब हो चुकी है कि यह कई स्थानों पर गड्ढों में तब्दील हो गई है। इससे न केवल आमजन को बल्कि विद्यार्थियों और आपातकालीन सेवाओं को भी आवागमन में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
ग्रामीणों का कहना है कि यह मार्ग गांव का एकमात्र संपर्क मार्ग है, जिससे प्रतिदिन सैकड़ों की संख्या में छात्र-छात्राएं, किसान, महिलाएं और बुजुर्ग आवागमन करते हैं। खास बात यह है कि इसी मार्ग पर एक प्राथमिक विद्यालय भी स्थित है, जहां छोटे-छोटे बच्चे रोजाना इसी जर्जर सड़क से होकर स्कूल जाते हैं। बरसात के मौसम में स्थिति और भी भयावह हो जाती है, जब कीचड़ और पानी भरने से दुर्घटनाओं का खतरा बना रहता है।
सड़क संकरी, मवेशियों को सड़क पर बांधा जाता है यह भी गंभीर समस्या
ग्रामीणों ने यह भी बताया कि सड़क पहले से ही संकरी है, जिससे दो वाहन आमने-सामने आने पर जाम की स्थिति उत्पन्न हो जाती है। इसके अलावा, रास्ते के किनारे कुछ ग्रामीणों द्वारा मवेशी बांध दिए जाते हैं, जिससे राहगीरों को चलने में और भी कठिनाई होती है। मां गायत्री ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन्स, पूरे लोटाढ के चेयरमैन डॉ. अनिल कुमार श्रीवास्तव ने चिंता जताते हुए कहा कि इस मार्ग की बदहाली से क्षेत्र के विकास में बाधा उत्पन्न हो रही है। “छात्रों की शिक्षा, ग्रामीणों की आजीविका और स्वास्थ्य सेवाओं पर भी इसका प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है।
ये भी पढ़ें:
विश्व नेताओं में मोदी का डंका, अप्रूवल रेटिंग में सबको पीछे छोड़ा….जानिए अन्य नेताओं की रैंकिंग
https://bhaskardigital.com/modis-dominance-among-world-leaders-left-everyone-behind-in-approval-rating-know-the-ranking-of-other-leaders/
नौकरी और जिम्मेदारी दोनों साथ, सरकारी कर्मचारी ले सकेंगे माता-पिता की देखभाल के लिए छुट्टी
https://bhaskardigital.com/government-employees-can-take-leave-to-take-care-of-their-parents-with-both-job-and-responsibility/