
- गम्भीर रूप से घायल आढ़ती को जिला अस्पताल किया गया रेफर
- चार लोगों के खिलाफ पुलिस को दिया गया प्रार्थना पत्र
गुरसहायगंज: कोतवाली क्षेत्र के कस्बा सराय प्रयाग निवासी आलू आढ़ती को दबंगों ने दुकान से घसीट कर सड़क पर गिराकर जमकर लात घूसों से पिटाई कर दी जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना के बाद हमलावर मौके से फरार हो गए।
कोतवाली क्षेत्र के चौकी सराय प्रयाग के गांव नगला नरेंद्रपुर निवासी दिनेश चंद्र की हाईवे किनारे आलू की आढ़त है। शुक्रवार की दोपहर वह अपनी आढ़त पर लेटा था तभी पास के गांव के चार युवक वहां पहुंचे और दिनेश चंद्र को दुकान से पकड़कर सर्विस रोड पर घसीट लाए जहां उसकी जमकर लात घूसों से पिटाई कर दी। बीच सड़क पर उसे गिराकर जमकर पीटा।
शोर मचाए जाने पर आसपास के लोग बचाने दौड़े इस दौरान हमलावर जान से मारने की धमकी देकर मौके से फरार हो गए। घायल को उपचार के लिए स्थानीय सीएचसी लाया गया जहां से उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। बताते हैं कि रूपयों के लेनदेन का विवाद है वहीं कुछ लोग पुरानी रंजिश बता रहे हैं। घायल ने चार लोगों के खिलाफ पुलिस को प्रार्थना पत्र दिया है।
ये भी पढ़ें:
विश्व नेताओं में मोदी का डंका, अप्रूवल रेटिंग में सबको पीछे छोड़ा….जानिए अन्य नेताओं की रैंकिंग
https://bhaskardigital.com/modis-dominance-among-world-leaders-left-everyone-behind-in-approval-rating-know-the-ranking-of-other-leaders/
नौकरी और जिम्मेदारी दोनों साथ, सरकारी कर्मचारी ले सकेंगे माता-पिता की देखभाल के लिए छुट्टी
https://bhaskardigital.com/government-employees-can-take-leave-to-take-care-of-their-parents-with-both-job-and-responsibility/