
मुरादाबाद: कटघर थाना क्षेत्र के गुलाबवाड़ी फाटक पर देर रात तीन युवकों के बीच शराब पार्टी के दौरान हुई कहासुनी ने हिंसक रूप ले लिया। झगड़ा इतना बढ़ा कि एक-दूसरे पर चाकू से हमला कर दिया गया, जिसमें दो लोगों की मौत हो गई। मृतकों की पहचान शाहनवाज उर्फ बबलू और जुनैद के रूप में हुई है। वहीं तीसरा आरोपी शरीक, मौके से फरार हो गया।
दरअसल यह मामला आपसी लेनदेन से जुड़ा बताया गया, लेकिन पुलिस को आशंका है कि यह कांवड़ यात्रा के दौरान सांप्रदायिक माहौल खराब करने की सोची-समझी साजिश भी हो सकती है। मृतक शाहनवाज का संबंध गलशहीद थाना क्षेत्र के असलतपुरा मोहल्ले से है, जबकि अन्य युवक जुनैद और शरीक उसी क्षेत्र के बताए जा रहे हैं।
परिजनों के मुताबिक शरीक और आदिल नाम के युवक शाहनवाज को रात में उसके घर से बुलाकर गुलाबवाड़ी फाटक स्थित शराब की हड्डी पर ले गए। वहां तीनों ने शराब पी और पैसों के लेनदेन को लेकर विवाद शुरू हो गया। विवाद ने हिंसक रूप ले लिया और चाकू चल गए। घटनास्थल पर ही शाहनवाज की मौत हो गई, जबकि गंभीर रूप से घायल जुनैद को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी भी मौत हो गई।
एसपी सिटी रणविजय सिंह ने बताया, “तीनों युवक पुराने दोस्त थे और शराब के नशे में विवाद के चलते यह घटना हुई। आरोपी शरीक की तलाश की जा रही है। मृतकों के परिजनों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और गिरफ्तारी के प्रयास जारी हैं। शाहनवाज उर्फ बबलू के परिवार में बड़े भाई फहीम, चार बहनें और दो बेटियां हैं। वहीं, जुनैद की शादी हो चुकी थी, लेकिन तीन साल पहले उसकी पत्नी ने तलाक ले लिया था। मुरादाबाद में शांति व्यवस्था के लिहाज से चिंताजनक है। पुलिस इसे सिर्फ आपसी झगड़े का मामला मान रही है, लेकिन कांवड़ यात्रा के दौरान हुए इस हत्याकांड को लेकर सांप्रदायिक साजिश की जांच भी जरूरी होगी।
ये भी पढ़ें:
विश्व नेताओं में मोदी का डंका, अप्रूवल रेटिंग में सबको पीछे छोड़ा….जानिए अन्य नेताओं की रैंकिंग
https://bhaskardigital.com/modis-dominance-among-world-leaders-left-everyone-behind-in-approval-rating-know-the-ranking-of-other-leaders/
नौकरी और जिम्मेदारी दोनों साथ, सरकारी कर्मचारी ले सकेंगे माता-पिता की देखभाल के लिए छुट्टी
https://bhaskardigital.com/government-employees-can-take-leave-to-take-care-of-their-parents-with-both-job-and-responsibility/