महराजगंज : घर के सबसे बड़े बेटे ने फांसी लगाकर की आत्महत्या

चौक बाजार, महराजगंज। महराजगंज जिले के नगर पंचायत चौक के ओबरी मोहल्ले में शुक्रवार की रात एक दर्दनाक घटना सामने आई। 22 वर्षीय युवक विकास जायसवाल ने अपने ही घर में फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। विकास अपने परिवार का सबसे बड़ा बेटा था। उसकी असामयिक मृत्यु की खबर से पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई।

सूत्रों के अनुसार, शुक्रवार की रात लगभग 11 बजे परिजनों ने जब कमरे का दरवाजा तोड़ा तो देखा कि विकास का शव फंदे से लटक रहा है। इस दर्दनाक घटना की सूचना तुरंत पुलिस को दी गई।
चौक थानाध्यक्ष ओमप्रकाश गुप्ता ने पुलिस मय फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।

इस सम्बन्ध में दैनिक भास्कर संवाददाता को चौक थाना प्रभारी ने बताया कि मामले की गहनता से जांच की जा रही है। परिजनों से पूछताछ जारी है, लेकिन अभी तक आत्महत्या के पीछे के कारणों का स्पष्ट रूप से पता नहीं चल सका है। लेकिन इसके बारे में शीघ्र पता लगा लिया जाएगा और विधिक कार्रवाई की जाएगी।

मृतक के परिवार में माता-पिता और एक छोटा भाई है। अचानक हुई इस घटना से परिवार गहरे सदमे में है और किसी भी प्रकार का बयान देने की स्थिति में नहीं है। स्थानीय लोगों ने बताया कि विकास व्यवहार में शांत और मिलनसार था, जिससे यह घटना और भी अधिक चौंकाने वाली बन गई है।

यह भी पढ़े : प्रयागराज : हाईकोर्ट बार एसोसिएशन चुनाव की मतगणना शुरू, कल जारी हो सकता है परिणाम

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें