
एकसड़वा, महराजगंज। लक्ष्मीपुर क्षेत्र के किसान इन दिनों जंगली जानवरों से काफी परेशान हैं।ये जंगली जानवर झुंड के साथ जंगल से निकलते हैं और देखते देखते धान की खड़ी फसल चर कर और रौंद कर बर्बाद कर देते हैं। जिस से किसानों की मेहनत पर पानी फिरता नजर आ रहा है।
जंगल किनारे बसे महेशपुर मेहंदिया,बड़हरा , बेलासपुर , कूल्हुआ,पिपरा सौहाट समेत दर्जनों गांव के किसानों ने बताया कि उन्होंने किसी तरह मेहनत करके धान, मक्का और सब्जियों की फसलें तैयार की थीं, लेकिन जंगली जानवरों ने रातोंरात सब बर्बाद कर दिया। ग्रामीणों का कहना है कि वे खुद रातभर जागकर खेतों की रखवाली करने को मजबूर हैं। इसके बावजूद नुकसान थम नहीं रहा।गांव के बुजुर्ग किसान हरिराम यादव ने बताया, “सरकार से बार-बार शिकायत के बावजूद कोई स्थायी समाधान नहीं निकल पाया है। न ही वन विभाग कोई प्रभावी कदम उठा रहा है।”
किसानों की मांग है कि प्रशासन इस गंभीर समस्या पर ध्यान दे और गांव के आसपास तारबंदी करवाई जाए या फिर वन्यजीवों को नियंत्रित करने के लिए कोई ठोस योजना बनाई जाए। नहीं तो आने वाले दिनों में खेती करना और भी मुश्किल हो जाएगा।
यह भी पढ़े : प्रयागराज : हाईकोर्ट बार एसोसिएशन चुनाव की मतगणना शुरू, कल जारी हो सकता है परिणाम