
प्रयागराज। हाईकोर्ट बार एसोसिएशन चुनाव में 6500 मतपत्रों की छंटनी की गई है। शनिवार को भी सुबह 10 बजे से बचे हुए मतपत्रों की छंटाई होगी। इसके बाद अध्यक्ष व महासचिव पद के लिए मतपत्रों की गिनती शुरू होगी। चुनाव समिति की देखरेख में अध्यक्ष व महासचिव पद के प्रत्याशियों व उनके पर्यवेक्षकों की उपस्थिति में लाइब्रेरी हाल में मतपत्रों की छंटाई का काम किया जा रहा है।
सभी बैलेट बाॅक्स को ओल्ड स्टडी में सील कर दिया गया है। मुख्य चुनाव अधिकारी आरके ओझा व चुनाव अधिकारी महेंद्र बहादुर सिंह, वशिष्ठ तिवारी व अनिल भूषण ने सभी अध्यक्ष व महासचिव के उम्मीदवारों को शनिवार को भी लाइब्रेरी हाल में उपस्थित होकर छंटनी के कार्य में सहयोग करने की अपील की है। मतपत्रों की छंटनी के बाद समय की उपलब्धता की स्थिति में मतगणना का कार्य प्रारंभ किया जाएगा।

इलाहाबाद हाईकोर्ट बार एसोसिएशन चुनाव में अध्यक्ष, सचिव समेत 28 पदों के लिए कुल 201 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करीब 85.74 प्रतिशत मतदाताओं ने मतपेटियों में कैद कर दिया है। मतपत्रों की छटाई का कार्य शुक्रवार से शुरू हो गया है। एशिया की सबसे बड़ी बार एसोसिएशन के लिए बुधवार सुबह दस बजे से शाम पांच बजे तक हुए मतदान में कुल मतदाता 9718 में से 8337 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया है।
अध्यक्ष के 11, सचिव के आठ प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं। वहीं वरिष्ठ उपाध्यक्ष के लिए नौ और कोषाध्यक्ष के लिए 14 प्रत्याशियों ने ताल ठोकी है। संयुक्त सचिव प्रशासन के लिए 13, लाइब्रेरी सचिव के लिए सात, संयुक्त सचिव प्रेस के लिए 13 और संयुक्त सचिव महिला के पद पर पांच उम्मीदवारों ने दावेदारी की है, जबकि उपाध्यक्ष के पांच पदों पर 42 और कार्यकारिणी सदस्य के 15 पदों के लिए 78 उम्मीदवार चुनाव मैदान में रहे।
यह भी पढ़े : दिल्ली जल बोर्ड के सरकारी एजेंसियों पर 63,019 करोड़ बकाया, निगम व रेलवे सबसे बड़े देनदार