बुलंदशहर : पंचायत सचिव के साथ मारपीट, प्रधान सहित कई लोगों पर मुकदमा दर्ज, वीडियो वायरल

बुलंदशहर। जिले के कोतवाली देहात क्षेत्र स्थित चावली गांव में ग्राम पंचायत सचिव के साथ मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। मारपीट करने का आरोप ग्राम प्रधान और उसके परिवार के लोगों पर है जिसको लेकर पुलिस ने मुकदमा भी दर्ज कर लिया है।

बताया जा रहा है कि ग्राम पंचायत सचिव अनिल गांव में सर्वे का काम करने के लिए पहुंचे थे। सचिव द्वारा सर्वे होता देख ग्राम प्रधान और सचिव के बीच कहां सुनी हो गई। गांव के कुछ विपक्षियों को सर्वे के दौरान मौके पर मौजूद देखकर ग्राम प्रधान और सर्वे करने पहुंचे अधिकारी के बीच तनातनी बढ़ गई।

इसके बाद आप है कि ग्राम प्रधान और उसके परिवार के लोगों ने ग्राम पंचायत सचिव अनिल से मारपीट कर दी, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। पीड़ित द्वारा दी गई तहरीर के बाद पुलिस ने ग्राम प्रधान के दो बेटों बेटियों और पत्नी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

यह भी पढ़े : बुलंदशहर : कॉलोनी के गार्ड को बंधक बनाकर लूट करने वाला बदमाश पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

तारा – वीर ने सोशल मीडिया पर लुटाया प्यार थाईलैंड – कंबोडिया सीमा विवाद फिर भडका तेजस्वी के खिलाफ बोल रहे थे विजय सिन्हा, तभी दे दिया जवाब ‘मारो मुझे मारो… दम है तो मारो लाठी…’ पेट्रोल पंप पर महिला का हाई वोल्टेज ड्रामा, वीडियो वायरल