बरेली रोड हादसा : डंपर की चपेट में आई शिक्षिका, इलाज के दौरान तोड़ा दम

नैनीताल : बरेली रोड पर मंडी के पास गुरुवार सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसे में निजी स्कूल की शिक्षिका हेमा पंत (49) की जान चली गई। तीनपानी निवासी हेमा पंत अपनी सहेली पुष्पा मेहरा के साथ स्कूटी से स्कूल जा रही थीं, तभी एक अनियंत्रित डंपर ने उन्हें कुचल दिया। हादसे में गंभीर रूप से घायल हेमा ने शुक्रवार सुबह निजी अस्पताल में उपचार के दौरान दम तोड़ दिया।

हल्द्वानी कोतवाली क्षेत्र के तीनपानी निवासी हरीश पंत की पत्नी हेमा पंत गौजाजाली स्थित एक निजी विद्यालय में शिक्षिका थीं। गुरुवार सुबह वह गोल्डी विहार निवासी पुष्पा मेहरा के साथ स्कूटी से स्कूल जा रही थीं। मंडी के पास स्कूटी अचानक असंतुलित हो गई, जिससे हेमा नीचे गिर गईं। इसी दौरान पीछे से आ रहे तेज रफ्तार डंपर ने उन्हें कुचल दिया। प्रत्यक्षदर्शियों ने वाहन को रोकने की कोशिश की, लेकिन चालक मौके से फरार हो गया।

गंभीर रूप से घायल हेमा को पुलिस की मदद से सुशीला तिवारी अस्पताल ले जाया गया। हालत नाजुक होने पर परिजनों ने उन्हें एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां शुक्रवार सुबह करीब 11 बजे उन्होंने अंतिम सांस ली। स्कूटी चला रहीं पुष्पा मेहरा को भी चोटें आई हैं और उनका इलाज चल रहा है। पुलिस ने फरार चालक की तलाश शुरू कर दी है और मामले की जांच जारी है।

ये भी पढ़े – एसएसजे विश्वविद्यालय में वानिकी छात्रों को मिलेगा नर्सरी प्रबंधन का प्रशिक्षण

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

तारा – वीर ने सोशल मीडिया पर लुटाया प्यार थाईलैंड – कंबोडिया सीमा विवाद फिर भडका तेजस्वी के खिलाफ बोल रहे थे विजय सिन्हा, तभी दे दिया जवाब ‘मारो मुझे मारो… दम है तो मारो लाठी…’ पेट्रोल पंप पर महिला का हाई वोल्टेज ड्रामा, वीडियो वायरल