
जालौन। जालौन के एट कोतवाली क्षेत्र में चोरों ने एक सूने मकान को निशाना बनाते हुए चोरी की वारदात को अंजाम दिया। चोरों ने घटना को उस समय अंजाम दिया जब परिवार के सदस्य वैष्णो देवी माता के दर्शन को गए थे। चोरों ने घर मे इत्मीनान से अलमारी बक्शे तोड़ते हुए लाखों की नगदी व जेवरात पार कर दिए। इतना ही नहीं चोर घर मे लगे सीसीटीवी का सिस्टम भी उखाड़ कर अपने साथ ले गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने आसपास पूंछताछ कर मामले की तफ्तीस शुरू की है।
मामला कस्बा एट का है। जहां कोंच रोड वार्ड नम्बर 5 निवासी अनिल कुमार सोनी पुत्र रमेशचंद्र ने पुलिस को तहरीर सौपकर बताया कि वह अपने परिवार के साथ 20 जुलाई को माता वैष्णो देवी व अन्य स्थानों पर घूमने गया हुआ था। 25 जुलाई को रात दो बजे जब वह अपने घर वापस आया तो देखा कि उसके मैन गेट का ताला लगा था जब वह अंदर बरामदे में गया तो अंदर का ताला टूटा देखते ही उसके होश उड़ गए।
बताया कि घर के अंदर गए तो देखा घर की बड़ी व छोटी अलमारी व तिजोरी, बक्सा का ताला टूटा था और सारा सामान बिखरा पड़ा था। उसने व उसकी पत्नी ने चेक किया उनके तिजोरी में दो लाख रुपये व 100 ग्राम सोने के आभूषण व करीब एक किलो चांदी के आभूषण रखे थे। वह सब नही मिले जिसमे अनिल सोनी ने बताया कि वह एक ज्वैलर्स है और एक ग्राहक के आभूषण बनने थे उसने एक लाख रुपए नकद दिए थे और एक लाख रुपए हमारे रखे थे।
वहीं अनिल सोनी ने पुलिस को बताया कि चोरो ने सीसीटीवी कैमरे की केबिल के साथ हार्डडिस्क डीडीआर वाईफाई सहित पूरा सेटप निकाल कर ले गए। सूचना पर पुलिस ने मौके पर जांच पड़ताल करते हुए चोरों की तलाश शुरू की है।
यह भी पढ़े : झालावाड़ स्कूल हादसा : नई छत डलवाने के लिए शिक्षकों ने बच्चों से मांगे थे दो-दो सौ रुपये