बुलंदशहर : कॉलोनी के गार्ड को बंधक बनाकर लूट करने वाला बदमाश पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार

बुलंदशहर। जनपद बुलंदशहर की गुलावठी पुलिस ने कॉलोनी के गार्ड को बंधक बनाकर डकैती की घटना को अंजाम देने वाले गैंग के दो बदमाशों को हाफ एनकाउंटर के बाद गिरफ्तार किया है। पुलिस द्वारा देर रात चेकिंग के दौरान दो संदिग्ध व्यक्तियों को रोकने का इशारा किया गया था।

पुलिस टीम को देखते ही बाइक सवार बदमाशों ने मौके से भगाने के लिए सनोट नहर की तरफ अपनी बाइक को मोड दिया।

इसी दौरान मौके पर गुलावठी पुलिस और सपोर्ट टीम द्वारा बदमाशों को घेर लिया गया। इसके बाद बदमाशों ने भागने के लिए पुलिस पर फायर कर दिया। पुलिस द्वारा की गई जवाबी कार्यवाही में एक बदमाश वकील अल्वी को गोली लगी। इसके बाद दोनों बदमाशों को पुलिस टीम ने मौके पर दबोच लिया।

दूसरे बदमाश का नाम आमिर अल्वी पुत्र इस्लाम है, दोनों बदमाश जनपद मेरठ के रहने वाले हैं। पकड़े गए बदमाशों ने दिनांक 6 जुलाई को एक कॉलोनी में सिक्योरिटी गार्ड के साथ मारपीट करके डकैती डाली थी। वहां लगे ट्रांसफार्मर का तार सहित अनेक सामान पर हाथ साफ कर लिया गया था। पुलिस ने बदमाशों से करीब 12 से 13 किलो ट्रांसफार्मर का तार एक बाइक बिना नंबर की एक तमंचा दो कारतूस सहित चोरी करने में प्रयोग होने वाले उपकरण बरामद किए हैं।

पकड़े गए बदमाश वकील अल्वी के ऊपर करीब 20 से ज्यादा आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं तो वही दूसरा बदमाश आमिर अल्वी भी 2 मुकदमे में अभियुक्त हैं। पुलिस द्वारा बताया गया कि फैक्ट्री में डकैती की घटना को अंजाम देने वाले इनके 5 अन्य साथियों की जानकारी मिली है, जिनकी गिरफ्तारी के लिए भी पुलिस टीम लगा दी गई है। पुलिस ने घायल बदमाश को अस्पताल में इलाज हेतु भेजा है।

यह भी पढ़े : झालावाड़ स्कूल हादसा : नई छत डलवाने के लिए शिक्षकों ने बच्चों से मांगे थे दो-दो सौ रुपये

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

तारा – वीर ने सोशल मीडिया पर लुटाया प्यार थाईलैंड – कंबोडिया सीमा विवाद फिर भडका तेजस्वी के खिलाफ बोल रहे थे विजय सिन्हा, तभी दे दिया जवाब ‘मारो मुझे मारो… दम है तो मारो लाठी…’ पेट्रोल पंप पर महिला का हाई वोल्टेज ड्रामा, वीडियो वायरल