Video : जहां खड़े थे, वहीं पर शुरू हुआ तेज़ कटाव, बाल-बाल बचे पूर्णिया सांसद पप्पू यादव

Bihar Flood Alert : बिहार में इन दिनों नदियाँ बहुत उफान पर हैं। गंगा, कोसी, गंडक, फल्गु, पुनपुन, बागमती जैसी कई नदियां रौद्र रूप धारण कर चुकी हैं, जिससे राज्य के अनेक इलाक़ों में बाढ़ की स्थिति बन गई है।

इस बीच पूर्णिया के सांसद पप्पू यादव (Pappu Yadav) से जुड़ा एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। पप्पू यादव बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का निरीक्षण करने पहुंचे थे।

जब पूर्णिया सांसद पप्पू यादव बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का जायजा ले रहे थे तभी उनके पैर के नीचे जमीन तेजी से खिसकने लगी। देखते ही देखते उनके सामने ही एक मकान गंगा नदी में समा गया। इसके तुरंत बाद ही जहां वह खड़े थे, वहां पर तेज़ कटाव शुरू हो गया।

इस घटना का वीडियो सांसद पप्पू यादव ने खुद सोशल मीडिया पर साझा किया है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

तारा – वीर ने सोशल मीडिया पर लुटाया प्यार थाईलैंड – कंबोडिया सीमा विवाद फिर भडका तेजस्वी के खिलाफ बोल रहे थे विजय सिन्हा, तभी दे दिया जवाब ‘मारो मुझे मारो… दम है तो मारो लाठी…’ पेट्रोल पंप पर महिला का हाई वोल्टेज ड्रामा, वीडियो वायरल