
Mumbai Airport Bomb Threat : मुंबई एयरपोर्ट पर बम की धमकी मिलने से हड़कंप मच गया है। इसकी जानकारी मिलते ही मुंबई पुलिस ने तुरंत सतर्कता बरतनी शुरू कर दी। कंट्रोल रूम को लगातार तीन बार फोन कर एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी दी गई, जिसके बाद सुरक्षा व्यवस्था को कड़ा कर दिया गया है और जांच प्रक्रिया शुरू हो गई है।
यह धमकी मिलने के बाद मुंबई की पूरी मायानगरी में अफरा-तफरी मच गई। पुलिस ने तुरंत ही अलर्ट जारी कर कार्रवाई शुरू कर दी। यह धमकी अकेली नहीं थी, बल्कि तीन बार दोहराई गई, जिससे स्थिति गंभीर हो गई। मुंबई एयरपोर्ट पर सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत कर दिया गया है।
शुक्रवार शाम को, मुंबई कंट्रोल रूम पर एक के बाद एक तीन फोन कॉल आए, जिनमें कहा गया कि छत्रपति शिवाजी महाराज अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट में बम है और कुछ ही समय में विस्फोट हो सकता है। इस सूचना पर पुलिस के होश उड़ गए। तुरंत ही बम स्क्वाड को एयरपोर्ट पर बुलाया गया और वहां सर्च ऑपरेशन शुरू किया गया। लंबी जांच के दौरान, पुलिस को कोई संदिग्ध वस्तु या बम नहीं मिला।
यह भी पढ़े : झालावाड़ स्कूल हादसा : नई छत डलवाने के लिए शिक्षकों ने बच्चों से मांगे थे दो-दो सौ रुपये