
झाँसी। एडीजी जोन कानपुर आलोक कुमार, पुलिस उपमहानिरीक्षक, झाँसी परिक्षेत्र, केशव कुमार चौधरी एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, बीबीजीटीएस मूर्ति की उपस्थिति में पुलिस लाइन झाँसी स्थित जिम्नेजियम हॉल के आधुनिकीकरण एवं जीर्णोद्धार कार्यों का शिलापट्ट अनावरण कर उद्घाटन किया गया।
तदोपरान्त पुलिस लाइन सभागार कक्ष में पुलिस उपमहानिरीक्षक, झाँसी व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक झाँसी सहित जनपद के समस्त राजपत्रित अधिकारी एवं थाना प्रभारियों के साथ समीक्षा गोष्ठी कर श्रावण मास, कांवड़ यात्रा आदि की तैयारियों से संबंधित जानकारी प्राप्त की गयी।
एडीजी ने विभिन्न घटित अपराधों को लेकर पंजीकृत अभियोगों की विवेचनाओं की समीक्षा कर विवेचनाओं के समयबद्ध निस्तारण करने,वर्षा ऋतु के दृष्टिगत आउटर एरिया में विशेष सतर्क दृष्टि रखते हुये लूट, नकबजनी, चोरी आदि की घटनाओं की प्रभावी अंकुश लगाने, वर्तमान परिदृश्य में बढ़ते साइबर अपराधों को लेकर लगातार साइबर जागरुकता कार्यक्रमों का आयोजन कर लोगों को जागरूक करने, महिला सुरक्षा के दृष्टिगत प्रतिदिन एन्टीरोमियो चेकिंग कराये जाने तथा महिलाओं को महिला अपराध एवं बचाव हेतु जागरुक करने हेतु मिशन शक्ति के तहत प्रतिदिन कार्यवाही कराये जाने के निर्देश दिए।
एडीजी जोन कानपुर द्वारा जनपद की कानून-व्यवस्था की समीक्षाकी गयी।
सभी स्तर के अधिकारियों द्वारा नियमित सायंकालीन पैदल गश्त करने, थानों के भ्रमण/निरीक्षण के दौरान बीटों में नियुक्त आरक्षियों की बीट बुकों को अवश्य चेक करने आदि को लेकर महत्वपूर्ण मार्गदर्शन एवं आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। जनपद में आर0टी0सी0 प्रशिक्षण हेतु की गयी मूलभूत सुविधाओं का निरीक्षण कर सम्बन्धित को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये।
यह भी पढ़े :