
खागा, फतेहपुर। खागा कोतवाली क्षेत्र के बरक्तपुर गांव के पास बीती रात एक दर्दनाक हादसे में श्रद्धालुओं से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली पलट गई। हादसे में एक युवती समेत दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दर्जनों श्रद्धालु घायल हो गए। इनमें से करीब एक दर्जन की हालत गंभीर बताई जा रही है।
जानकारी के अनुसार, फतेहपुर सदर कोतवाली क्षेत्र के मिट्ठनपुर खुराना गांव से करीब तीन दर्जन श्रद्धालु, जिनमें महिलाएं, पुरुष व बच्चे शामिल थे, प्रतापगढ़ जिले के मनगढ़ मंदिर दर्शन के लिए गए थे। देर रात वापसी के दौरान जब ट्रैक्टर-ट्रॉली बरक्तपुर गांव के समीप पहुंची, तभी वह अनियंत्रित होकर पलट गई। ट्रॉली पलटने से श्रद्धालु उसके नीचे दब गए। हादसे की आवाज सुनकर ग्रामीण मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी।

पुलिस ने मौके पर पहुंचकर ग्रामीणों और जेसीबी की मदद से ट्रैक्टर-ट्रॉली को सीधा कराकर दबे लोगों को बाहर निकाला। इस दौरान दो श्रद्धालुओं 42 वर्षीय सुधीर पटेल पुत्र शिव भूखन और 18 वर्षीय सपना पुत्री महेश लोधी, निवासी मिट्ठनपुर की मौके पर ही मौत हो गई। घायलों को तत्काल हरदो अस्पताल भेजा गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद एक दर्जन गंभीर घायलों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। अन्य को प्राथमिक इलाज के बाद घर भेज दिया गया।
दुर्घटना की सूचना मिलते ही मृतकों के परिजनों में कोहराम मच गया। अस्पताल और गांव में चीख-पुकार मच गई। जिला अस्पताल में भर्ती घायलों की हालत चिंताजनक बनी हुई है। पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक आर.के. सिंह ने बताया कि हादसे की जांच की जा रही है, घायलों का इलाज कराया जा रहा है।
यह भी पढ़े : झालावाड़ स्कूल हादसा : नई छत डलवाने के लिए शिक्षकों ने बच्चों से मांगे थे दो-दो सौ रुपये