अंतर्जनपदीय गैंग के तीन शातिर चोर गिरफ्तार, नकदी व ज्वैलरी सहित असलहे बरामद

कन्नौज। रेकी कर चोरी की वारदातों को अंजाम देने वाले अंतर्जनपदीय गैंग के तीन शातिर चोरों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इनके पास से पुलिस ने करीब तीन लाख रुपए कीमत के आभूषण के अलावा पैंतीस हजार रुपए की नकदी, असलहे और कारतूस भी बरामद किए हैं।

जानकारी देते चले कि बीती 7 जुलाई को संजीव उर्फ कल्लू निवासी भुरजानी गुरसहायगंज के अलावा पड़ोसी अवधेश कुमार के यहां चोरी की वारदात को अंजाम दिया गया था। मुकदमा दर्ज करने के बाद गुरसहायगंज पुलिस ने एसओजी और सर्विलांस टीम की मदद से चोरों की तलाश के लिए जाल बिछाया था।आखिर पुलिस को जलालाबाद अंडरपास के पास से चोरों को गिरफ्तार करने में सफलता मिली। तीन शातिर चोरों की गिरफ्तारी में जहां इनके द्वारा चोरी की वारदातों को कबूल करना बताया गया।

वहीं इन पकड़े गए चोरों से पुलिस को यह भी पता चला कि यह अंतर्जनपदीय गैंग के सदस्य हैं और इनकी संख्या सात बताई गई है।पकड़े गए चोरों में सोनू पुत्र कामता निवासी ग्वारी नुनियनपुरवा थाना थानगांव जिला सीतापुर 20 वर्ष, सतेंद्र पुत्र विशंभर 28 वर्ष निवासी ग्राम नया बंगला थाना बिलग्राम हरदोई, सुनील उर्फ पेंदी पुत्र चंद्रप्रकाश 19 वर्ष, निवासी चमारनपुरवा ग्वारी थाना थानगांव सीतापुर को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।

इन चोरों ने बताया कि यह बाइक और कार से रेकी करके तय करने के बाद चोरी की घटनाओं को अंजाम देते थे। इनके साथ गिरोह के आकाश पुत्र अवधेश, अजय उर्फ बिज्जू, मोनू पुत्र कामता, टक्कल भी शामिल हैं। फिलहाल पुलिस को इनकी तलाश है।पुलिस ने पकड़े गए तीनों चोरों के पास से पीली धातु एक हार, दो जोड़ी सफेद धातु टूटी तोड़ियां, एक जोड़ी कुंडल, दो जैसी बिछिया, चार अंगूठी, पांच सिक्के, 35 हजार रुपए की नकदी सहित दो तमंचा 315 बोर और दो कारतूस 315 बोर भी बरामद किए हैं।

जिले के पुलिस कप्तान विनोद कुमार और अन्य पुलिस अधिकारियों के संरक्षण में गुरसहायगंज कोतवाली प्रभारी आलोक दुबे की टीम को सर्विलांस और एसओजी टीम के साथ उपरोक्त सफलता मिली है।

यह भी पढ़े : ग्वालियर : जंगल में फांसी की फंदे पर लटके मिले आर्मी जवान और उसकी पत्नी का शव

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

तारा – वीर ने सोशल मीडिया पर लुटाया प्यार थाईलैंड – कंबोडिया सीमा विवाद फिर भडका तेजस्वी के खिलाफ बोल रहे थे विजय सिन्हा, तभी दे दिया जवाब ‘मारो मुझे मारो… दम है तो मारो लाठी…’ पेट्रोल पंप पर महिला का हाई वोल्टेज ड्रामा, वीडियो वायरल